Edited By Mansa Devi,Updated: 10 Dec, 2025 04:16 PM

नया साल शुरू होने से पहले यात्रा करने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। दिसंबर के आखिरी दिनों से जनवरी की शुरुआत तक मुंबई से गोवा, तिरुवनंतपुरम और मंगलूरु के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
नेशनल डेस्क: नया साल शुरू होने से पहले यात्रा करने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। दिसंबर के आखिरी दिनों से जनवरी की शुरुआत तक मुंबई से गोवा, तिरुवनंतपुरम और मंगलूरु के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का उद्देश्य पर्यटन सीजन में बढ़ते दबाव को संभालना और यात्रियों को सुगम यात्रा उपलब्ध कराना है।
गोवा रूट पर रोज चलेगी विशेष ट्रेन
गोवा जाने वालों की सुविधा के लिए CSMT–करमाली स्पेशल ट्रेन रोजाना चलेगी।
➤ प्रस्थान: रात 12:20 बजे CSMT
➤ पहुंच: दोपहर 1:30 बजे करमाली
19 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026
वापसी में यह ट्रेन करमाली से दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 3:45 बजे मुंबई पहुंचेगी। ट्रेन दादर, ठाणे, पनवेल, पेण, रोहा, चिपळूण, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल और थिवीम सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग 8 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।
दक्षिण भारत के लिए भी खास व्यवस्था
LTT–तिरुवनंतपुरम स्पेशल ट्रेन उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है जो छुट्टियों में दक्षिण भारत की यात्रा करना चाहते हैं।
➤ LTT से प्रस्थान: हर गुरुवार शाम 4 बजे
➤ तिरुवनंतपुरम पहुंचना: अगले दिन रात 11:30 बजे
➤ सेवा की तिथियां: 18 दिसंबर, 25 दिसंबर और 1 जनवरी 2026
➤ वापसी ट्रेन हर शनिवार शाम 4:20 बजे तिरुवनंतपुरम से निकलेगी और तीसरे दिन तड़के 1:00 बजे LTT पहुंचेगी। मार्ग में मडगांव, कारवार, उडुपी, मंगलूरु जंक्शन, कन्नूर, एर्नाकुलम टाउन और केरल–कोंकण रूट के अन्य बड़े स्टेशन शामिल होंगे।
मंगलूरु के लिए भी चलेगी विशेष ट्रेन
मंगलूरु के लिए अतिरिक्त ट्रेनों से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
➤ LTT से प्रस्थान: हर मंगलवार शाम 4 बजे
➤ मंगलूरु पहुंचना: अगले दिन सुबह 10:05 बजे
➤ तिथियां: 16, 23, 30 दिसंबर और 6 जनवरी 2026