भारत की पहली Vande Bharat Sleeper Train शुरू! 16 कोच-827 बर्थ, जानें Route-Timing और किराया...

Edited By Updated: 06 Dec, 2025 11:31 AM

indian railways vande bharat sleeper train route timings fare

भारतीय रेल यात्री अब एक नए युग में प्रवेश करने वाले हैं। लंबे सफर में थकान, समय की मार और आराम की कमी अब धीरे-धीरे बीते दिनों की बात हो जाएगी। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इस दिसंबर के अंत तक पटना से दिल्ली के बीच अपने परिचालन के लिए तैयार हो...

नेशनल डेस्क:  भारतीय रेल यात्री अब एक नए युग में प्रवेश करने वाले हैं। लंबे सफर में थकान, समय की मार और आराम की कमी अब धीरे-धीरे बीते दिनों की बात हो जाएगी। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इस दिसंबर के अंत तक पटना से दिल्ली के बीच अपने परिचालन के लिए तैयार हो रही है। यह ट्रेन तेजस जैसी गति, राजधानी जैसी सुविधा और वंदे भारत का हाई-टेक अनुभव एक ही छत के नीचे पेश करेगी।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, बेंगलुरु स्थित BEML Factory में ट्रेन के दो रैक तैयार किए जा रहे हैं। पहला रैक फिनिशिंग के अंतिम चरण में है और 12 दिसंबर से इसे उत्तर रेलवे के लिए रवाना किया जाएगा। इसके बाद यह दिल्ली-पटना मार्ग पर ट्रायल रन के लिए दौड़ेगा। इस आधुनिक ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 827 बर्थ की सुविधा मिलेगी। सीटिंग और सोने की व्यवस्था थर्ड एसी में 611, सेकंड एसी में 188 और फर्स्ट एसी में 24 बर्थ के हिसाब से की गई है। जरूरत पड़ने पर कोचों की संख्या बढ़ाकर 24 तक की जा सकती है।

बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा
वंदे भारत स्लीपर में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई आधुनिक तकनीकें शामिल की गई हैं। इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे, बायो-टॉयलेट, CCTV कैमरे, पर्सनल रीडिंग लाइट्स और प्रीमियम क्वालिटी का आरामदायक इंटीरियर उपलब्ध होगा। ट्रेन को 160 किमी/घंटा की अधिकतम गति से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही इसमें कवच सिस्टम और क्रैश-प्रूफ संरचना जैसी सुरक्षा तकनीकें भी लगाई गई हैं।

संचालन और समय सारणी
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस की तरह परिचालित होगी। इसे सप्ताह में छह दिन चलाने की योजना है। पटना से यह ट्रेन शाम को राजेंद्र नगर टर्मिनल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह दिल्ली पहुंचेगी। वापसी मार्ग में भी इसका समय तेजस राजधानी के समान रहेगा।

यात्रियों के लिए बदलाव
दानापुर मंडल ने पुष्टि की है कि इस महीने के अंत तक वंदे भारत स्लीपर का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही पटना-दिल्ली रूट के यात्रियों का सफर अनुभव पूरी तरह बदल जाएगा। लंबी दूरी के सफर में आराम, तेजी और तकनीकी सुविधा अब पहले से कहीं बेहतर होगी।

कीमत?
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की कीमतें अभी तय नहीं हैं, लेकिन उम्मीद है कि ये राजधानी एक्सप्रेस के किराए के समान होंगी, एसी 3-टियर के लिए लगभग ₹2,000, एसी 2-टियर के लिए ₹2,500 और एसी फर्स्ट क्लास के लिए ₹3,000 का अनुमान है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!