Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Sep, 2022 05:21 PM

गुजरात में तेज रफ्तार कार ने 12 पैदल चल रहे यात्रियों को कुचल दिया। इस हादसे में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से ज्यादातर यात्री पंचमहल जिले के कालोल के रहने वाले थे
नेशनल डेस्क: गुजरात में तेज रफ्तार कार ने 12 पैदल चल रहे यात्रियों को कुचल दिया। इस हादसे में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से ज्यादातर यात्री पंचमहल जिले के कालोल के रहने वाले थे और अंबाजी दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और घायलों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है।