केजरीवाल सरकार 'हरिजन' शब्द हटाकर करेगी डॉ. आंबेडकर का इस्तेमाल, जल्द जारी होगी अधिसूचना

Edited By rajesh kumar,Updated: 02 Jun, 2022 02:23 PM

harijan will replaced dr ambedkar names of delhi s roads and colonies

दिल्ली की केजरीवाल सरकार जधानी की सड़कों और कालोनियों के नाम से ‘हरिजन' शब्द हटाकर ‘डॉ आंबेडकर' करने की तैयारी में है। सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों और कालोनियों के नाम से ‘हरिजन' शब्द...

नेशनल डेस्क: दिल्ली की केजरीवाल सरकार जधानी की सड़कों और कालोनियों के नाम से ‘हरिजन' शब्द हटाकर ‘डॉ आंबेडकर' करने की तैयारी में है। सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों और कालोनियों के नाम से ‘हरिजन' शब्द हटाकर उसके स्थान पर ‘डॉ आंबेडकर' लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही एक अधिसूचना जारी की जाएगी। गौतम ने कहा कि ‘हरिजन' शब्द के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य होगा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों का कहना है कि यह शब्द “घृणास्पद और अपमानजनक” है।

उन्होंने कहा कि एक संसदीय समिति ने सुझाव दिया था कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय सभी विभागों और राज्य सरकारों को ‘हरिजन' शब्द इस्तेमाल नहीं करने की सलाह देते हुए ताजा दिशानिर्देश जारी करे। मंत्रालय ने अप्रैल 2018 में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा था कि अनुसूचित जाति के लोगों को संबोधित करते समय ‘दलित' और ‘हरिजन' शब्द के इस्तेमाल से बचा जाए। मंत्रालय ने ‘अनुसूचित जाति' शब्द और क्षेत्रीय भाषाओं में इसके अनुवाद का प्रयोग करने को कहा था। गौतम ने कहा, “हम 2019 से इस दिशा में काम कर रहे हैं।

दिल्ली एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग ने शहरी विकास विभाग को पत्र लिखकर इस पर जोर दिया था कि यह एक अपमानजनक शब्द है और अनुसूचित जाति के लोग इसे पसंद नहीं करते।” उन्होंने कहा, “हमारा प्रस्ताव है कि राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों और कॉलोनियों के नाम में ‘हरिजन' शब्द हटाकर उसके स्थान पर ‘डॉ आंबेडकर' लिखा जाए। कोविड-19 महामारी के कारण यह प्रक्रिया लंबित हो गई थी।” मंत्री ने कहा कि उन्होंने कानून विभाग के अधिकारियों को 10 दिन के भीतर प्रक्रिया पूरी करने को कहा है, जिसके बाद एक अधिसूचना जारी की जाएगी। दिल्ली में विकासपुरी, पालम और कोंडली समेत कई हरिजन बस्तियां हैं और कालकाजी इलाके में हरिजन कॉलोनी नामक एक सड़क है। 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!