Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Oct, 2025 12:50 AM

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी का आज (2 अक्टूबर) गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। सितंबर 2025 के अंत में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
नेशनल डेस्क: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी का आज (2 अक्टूबर) गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। सितंबर 2025 के अंत में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
इस दुखद खबर के सामने आने के बाद पूरे हरियाणा में शोक की लहर दौड़ गई है। कई मशहूर हस्तियों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। सपना चौधरी के लिए यह गहरा आघात है, क्योंकि वह अपनी मां के बेहद करीब थीं।
जन्मदिन के प्रोग्राम भी किए कैंसिल
हाल ही में सपना चौधरी ने अपने जन्मदिन के मौके पर दिल्ली की लवकुश रामलीला में शिरकत करनी थी, लेकिन मां की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्होंने अचानक सभी प्रोग्राम रद्द कर दिए थे।
लंबे समय से लीवर की बीमारी
नीलम चौधरी लंबे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रही थीं। सितंबर के अंत में उनकी हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
मां ही थीं सबसे बड़ा सहारा
सपना चौधरी के पिता का निधन तब हो गया था, जब वह काफी छोटी थीं। इसके बाद उनकी परवरिश पूरी तरह मां नीलम चौधरी ने ही की। सपना हमेशा अपनी सफलता का श्रेय मां को देती रही हैं। एक समय जब करियर के शुरुआती दिनों में आलोचनाओं और विवादों के बीच सपना ने आत्महत्या की कोशिश तक कर ली थी, उस वक्त भी उनकी मां ने हिम्मत दी और दोबारा खड़ा किया। सपना खुद कहती रही हैं- “आज जो मैं हूं, सिर्फ मां की वजह से हूं।”