Goa Nightclub Fire : गोवा क्लब में ‘महबूबा-महबूबा’ पर धधकता हॉट डांस… आग लगते ही गायब हुई डांसर बची जिंदा या फिर…?

Edited By Updated: 07 Dec, 2025 03:39 PM

goa fire tragedy did the russian dancer dancing to the song mehbooba survive

गोवा के बागा इलाके में स्थित 'बर्च बाय रोमियो लेन' (Birch by Romeo Lane) नाइट क्लब में लगी भयावह आग से 25 लोगों की मौत हो गई है। इस भीषण हादसे के बाद क्लब के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस...

नेशनल डेस्क। गोवा के बागा इलाके में स्थित 'बर्च बाय रोमियो लेन' (Birch by Romeo Lane) नाइट क्लब में लगी भयावह आग से 25 लोगों की मौत हो गई है। इस भीषण हादसे के बाद क्लब के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच आग लगने से ठीक पहले क्लब के मंच पर 'महबूबा-महबूबा' गाने पर डांस कर रही रशियन डांसर की सुरक्षा को लेकर लोगों में सवाल उठ रहे हैं।

क्या बच गई डांसर की जान?

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब डांसर स्टेज पर थी तभी छत से आग की छोटी-छोटी लपटें नीचे गिरने लगती हैं। वीडियो के अनुसार स्टेज पर ड्रम बजाने वाले शख्स ने सबसे पहले खतरा महसूस किया और डांसर को वहां से बाहर निकलने को कहा। माना जा रहा है कि उस समय तक आग ने उतना खतरनाक रूप धारण नहीं किया था। गोवा पुलिस ने मरने वालों में 14 स्टाफ मेंबर्स और 4 पर्यटक शामिल होने की पुष्टि की है जबकि 7 शवों की पहचान अभी बाकी है।

 

 

मारे गए लोगों में ज़्यादातर किचन स्टाफ थे जिनमें तीन महिलाएं शामिल थीं। इस तथ्य और वीडियो फुटेज के आधार पर यह मानना जा रहा है कि वह महिला डांसर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गई और उसकी जान बच गई है। हालांकि जैसे ही आग फैली पूरा क्लब धुएं से भर गया और दम घुटने से कई लोगों की मौत हो गई।

सिलेंडर ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट?

गोवा पुलिस ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के निर्देश पर मामले की मैजिस्टीरियल जांच शुरू कर दी है। गोवा पुलिस की शुरुआती जांच में आग लगने का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया गया है। हालांकि पुलिस अब शॉर्ट सर्किट सहित कई संभावित कारणों पर विशेषज्ञों की राय ले रही है। इसकी भी जांच चल रही है कि क्या आग क्लब की पहली मंजिल से शुरू हुई जहां डांस फ्लोर (Dance Floor) भी था।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया है। पुलिस ने क्लब के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (Culpable Homicide) का मामला दर्ज कर लिया है और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!