क्या आपके फोन की कॉल स्क्रीन में भी आया है बदलाव? जानिए कैसे वापस लाएं पुराना डिजाइन

Edited By Updated: 24 Aug, 2025 06:35 PM

has your phone call screen changed how to get back old design

गूगल ने हाल ही में अपने फोन ऐप में बड़ा विज़ुअल बदलाव किया है, जिससे करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स की कॉल स्क्रीन का लुक पूरी तरह बदल गया है। यह नया इंटरफेस Material 3 Expressive Redesign पर आधारित है, जिसे Android 16 के साथ पेश किया गया है। यह बदलाव...

नेशनल डेस्कः गूगल ने हाल ही में अपने फोन ऐप में बड़ा विज़ुअल बदलाव किया है, जिससे करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स की कॉल स्क्रीन का लुक पूरी तरह बदल गया है। यह नया इंटरफेस Material 3 Expressive Redesign पर आधारित है, जिसे Android 16 के साथ पेश किया गया है। यह बदलाव सर्वर-साइड अपडेट के जरिए किया गया है, इसलिए अधिकांश यूजर्स को बिना किसी नोटिफिकेशन के कॉल स्क्रीन का लुक बदला हुआ नजर आने लगा। जो कई लोगों को आकर्षक लग रहा है, लेकिन बड़ी संख्या में यूजर्स ऐसे भी हैं जो पुराने डायलर लुक को ज्यादा पसंद करते थे।

कैसे पाएं पुराना डायलर इंटरफेस?

- फोन की Settings में जाएं।

- Apps या See all apps विकल्प को चुनें।

- लिस्ट में से Phone या Dialer ऐप को सेलेक्ट करें।

- ऐप डिटेल्स पेज के ऊपर दाईं ओर दिए गए थ्री डॉट मेन्यू पर टैप करें।

- यहां आपको Uninstall updates का विकल्प दिखाई देगा। इस पर टैप करें।

इस प्रक्रिया के बाद आपका फोन Google Phone ऐप के फैक्ट्री वर्जन पर लौट आएगा और पुराना कॉल इंटरफेस वापस दिखने लगेगा।

इन बातों का रखें खास ध्यान

- इस प्रोसेस के दौरान आपकी कॉल हिस्ट्री या कुछ कस्टम सेटिंग्स डिलीट हो सकती हैं, इसलिए पहले से बैकअप जरूर लें।

- भविष्य में फिर से नया डिज़ाइन एक्टिव न हो, इसके लिए Google Play Store में जाकर Auto-Update को Disable कर दें।

- ऐप अपडेट करने की जरूरत हो, तो मैन्युअली जाकर समय-समय पर अपडेट करते रहें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!