Fish Sperm Injection: अब मछली के स्पर्म से बना इंजेक्शन बढ़ाएगा आपकी खूबसूरती! जानें क्या सच में दिखेगा इसका ग्लो?

Edited By Updated: 03 Dec, 2025 10:55 AM

new beauty trend injection made from trout sperm will enhance beauty

खूबसूरत दिखने की चाहत में लोग नए-नए और अनोखे ट्रेंड्स अपना रहे हैं और इन्हीं में से एक है ट्राउट (Trout) या साल्मन (Salmon) मछली के स्पर्म से निकाले गए तत्वों का इंजेक्शन। विशेष रूप से पश्चिमी देशों में इस उपचार का चलन तेज़ी से बढ़ा है जिसे...

नेशनल डेस्क। खूबसूरत दिखने की चाहत में लोग नए-नए और अनोखे ट्रेंड्स अपना रहे हैं और इन्हीं में से एक है ट्राउट (Trout) या साल्मन (Salmon) मछली के स्पर्म से निकाले गए तत्वों का इंजेक्शन। विशेष रूप से पश्चिमी देशों में इस उपचार का चलन तेज़ी से बढ़ा है जिसे 'पॉली-न्यूक्लियोटाइड्स' (Poly-Nucleotides) नाम दिया गया है। जानें क्या सच में इसका ग्लो दिखेगा? आइए जानतें हैं:

क्या है यह नया उपचार?

एस्थेटिक क्लीनिकों (Aesthetic Clinics) में यह उपचार किया जा रहा है जहां पतली-सी कैनुला को गालों या चेहरे के निचले हिस्से में धीरे से धँसाकर यह पदार्थ इंजेक्ट किया जाता है। लोगों को ट्राउट स्पर्म उसकी असली अवस्था में नहीं दिया जा रहा है। बल्कि मछली के स्पर्म से निकाले गए छोटे-छोटे डीएनए फ्रैगमेंट (DNA Fragments) इंजेक्ट किए जाते हैं जिन्हें 'पॉली-न्यूक्लियोटाइड्स' कहते हैं। इसका उद्देश्य त्वचा को रिफ्रेश करना, हेल्दी रखना और मुंहासों (Acne) के निशानों को हल्का करना है।

PunjabKesari

 

यह काम कैसे करता है?

इस उपचार के पीछे एक दिलचस्प वैज्ञानिक आधार माना जाता है। माना जाता है कि इंसान का डीएनए (DNA) और मछली का डीएनए काफी हद तक एक-दूसरे से मिलता-जुलता है। इसी कारणवश शरीर इन तत्वों को आसानी से स्वीकार कर लेता है। बदले में यह प्रक्रिया त्वचा के सेल्स (Skin Cells) को सक्रिय कर देती है जिससे वे ज़्यादा कोलेजन (Collagen) और इलास्टिन (Elastin) बनाना शुरू कर देते हैं। यही दोनों प्रोटीन त्वचा को मज़बूती, कसावट और जवां लुक देते हैं।

PunjabKesari

 

विशेषज्ञ और सेलिब्रिटी का नज़रिया

स्किनकेयर की दुनिया में पॉली-न्यूक्लियोटाइड्स को नया चमत्कार बताया जा रहा है:

सेलिब्रिटी समर्थन: ब्रिटेन समेत कई देशों में यह उपचार लोकप्रिय हो रहा है। ब्रिटिश पॉप स्टार चार्ली XCX जैसी कई सेलिब्रिटीज ने खुलेआम इसका समर्थन किया है। चार्ली XCX इन्हें "डीप स्किन विटामिन्स" जैसा मानती हैं और कहती हैं कि फिलर्स अब पुराने पड़ चुके हैं।

स्किन रीजनरेशन: डर्मा फोकस कंपनी की सुजैन मैन्सफ़ील्ड मानती हैं कि पॉली-न्यूक्लियोटाइड्स स्किन रीजनरेशन (Skin Regeneration) की नई दिशा खोल रहे हैं। कुछ शुरुआती रिसर्च बताती हैं कि ये इंजेक्शन झुर्रियों (Wrinkles), निशानों और फाइन लाइंस को कम कर सकते हैं।

PunjabKesari

 

लागत और सावधानी

यह उपचार उन्हीं तत्वों का उपयोग करता है जिन्हें हमारा शरीर पहले से जानता है लेकिन इसकी कीमत काफी अधिक है। एक सेशन की लागत 200 से 500 पाउंड (भारतीय रुपये में लगभग ₹21,000 से ₹52,000) तक होती है। विशेषज्ञ तीन सत्रों की सलाह देते हैं जिसके बाद हर 6 से 9 महीने में एक बूस्टर इंजेक्शन ज़रूरी होता है।

कई विशेषज्ञ इसकी तेज़ लोकप्रियता को लेकर सतर्क हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्किन एक्सपर्ट डॉ. जॉन पाग्लियारी का कहना है कि इस उपचार के प्रभाव को साबित करने के लिए पर्याप्त डेटा अभी उपलब्ध नहीं है और हाइप (Hyp) इसके विज्ञान से आगे निकल रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!