Edited By Pardeep,Updated: 18 Dec, 2025 06:00 AM

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र के अहमदपुर गांव में गत आठ दिसंबर को सील बट्टे के लोदे से मारकर और कटर से अंग भंग कर माता-पिता की हत्या करने वाले पुत्र को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र के अहमदपुर गांव में गत आठ दिसंबर को सील बट्टे के लोदे से मारकर और कटर से अंग भंग कर माता-पिता की हत्या करने वाले पुत्र को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि माता-पिता की हत्या करने वाले अभियुक्त अम्बेश कुमार उफर् रिंकू (36) को बुधवार को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि मां बबिता देवी से पैसे व पारिवारिक बातों को लेकर कहा सुनी होने लगी, बबिता ने कहा कि तुम घर से निकल जाओ तो उसने कहा कि यह घर नानी ने मुझे नेवासा मे दिया है। आप लोग ही घर छोड़कर चले जाइए इस पर मम्मी ने उसे धक्का देकर घर से बाहर करने लगी तो गुस्से में उसने टेबल पर रखा हुआ लोहे का खल बट्टे का राड से मम्मी के सिर मे मार दिया जिससे वह फर्श पर गिर कर छटपटाने लगी, तब तक पिता वहां आ गये और पुलिस को बुलाने के फोन उठाया तो उसने उसी लोहे के खल बट्टा के राड से पापा के सिर पर मार दिया। वह चिल्लाने का प्रयास कर रहे थे तो उसने रस्सी से गले को कस दिया।
माता पिता के सांसे बन्द हो गई तो उनके शव को छिपाने के लिये वह बेसमेन्ट से लोहे की सरिया काटने वाली आरी लेकर आया और शवों को तीन तीन भागों में काटकर अलग अलग छह प्लास्टिक के बोरों मे भर लिया। अवशिष्ट को अलग एक बोरी में भरकर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार की डिग्गी मे लादकर बेलाव पुल से गोमती नदी मे फेंक दिया।