Edited By Anu Malhotra,Updated: 31 Jul, 2025 05:04 PM

गर आप जम्मू-कश्मीर से हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी अवसर से कम नहीं है। जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने एक नई भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसमें स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के...
नेशनल डेस्क: अगर आप जम्मू-कश्मीर से हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी अवसर से कम नहीं है। जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने एक नई भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसमें स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत कुल 621 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू होकर 3 सितंबर 2025 तक चलेगी।
किस-किस पद के लिए निकली है भर्ती?
इस भर्ती अभियान के जरिए कई तकनीकी और सहायक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। प्रमुख पदों में शामिल हैं:
अटेंडेंट (जनरल कैडर)
बारबर
महिला मल्टी परपज़ हेल्थ वर्कर (MPHW)
बीसीजी टेक्नीशियन
इंसेक्ट कलेक्टर
नर्सिंग स्टाफ
जूनियर फार्मासिस्ट
जूनियर डेंटल टेक्नीशियन
जूनियर लैब टेक्नीशियन
जूनियर स्टाफ नर्स
ऑपरेशन थिएटर नर्स
एक्स-रे टेक्नीशियन
ड्रेसर
सैनिटरी इंस्पेक्टर
पारा मेडिकल असिस्टेंट
टेक्नीशियन ग्रेड-II
स्टोर क्लर्क
सर्विस इंजीनियर
शैक्षणिक योग्यता
हर पद की पात्रता अलग-अलग तय की गई है, लेकिन अधिकतर पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं (विज्ञान विषयों सहित) रखी गई है। इसके अलावा कुछ पदों के लिए संबंधित तकनीकी या डिप्लोमा कोर्स का प्रमाण पत्र अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक अधिसूचना का अध्ययन करना चाहिए।
वेतनमान
इस भर्ती के अंतर्गत नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से लेकर 81,100 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा। वेतन पद और अनुभव के अनुसार निर्धारित किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग: ₹600
SC, ST, EWS वर्ग: ₹500
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
आयु सीमा
सामान्य वर्ग: अधिकतम 40 वर्ष
आरक्षित वर्ग (SC/ST/EWS/ALC आदि): अधिकतम 43 वर्ष
दिव्यांग (PWD) उम्मीदवार: अधिकतम 42 वर्ष
उम्र की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
-सबसे पहले jkssb.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
-होमपेज पर “Apply Online” सेक्शन में जाएं।
-नए यूज़र्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
-लॉगिन करके संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
-आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
-निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
-भविष्य के लिए आवेदन की एक प्रति डाउनलोड या प्रिंट कर लें।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि: 5 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 3 सितंबर 2025