Railway Jobs: सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर: रेलवे में 1.2 लाख से अधिक नौकरियां, जानें किन-किन पदों पर होगी भर्ती?

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 09:02 PM

jobs in indian railway railway recruitment railway vacancies

लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म होने जा रहा है। भारतीय रेलवे ने वर्ष 2024 और 2025 के लिए 1 लाख 20 हजार से अधिक पदों पर बड़े भर्ती अभियान की शुरुआत कर दी है। रेलवे में स्थिर और प्रतिष्ठित करियर की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह...

नई दिल्ली: लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म होने जा रहा है। भारतीय रेलवे ने वर्ष 2024 और 2025 के लिए 1 लाख 20 हजार से अधिक पदों पर बड़े भर्ती अभियान की शुरुआत कर दी है। रेलवे में स्थिर और प्रतिष्ठित करियर की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह मौक़ा बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि लंबे समय बाद इतनी बड़ी संख्या में वैकेंसी एक साथ खुली हैं।

रेलवे में मेगा भर्ती ड्राइव—1.20 लाख से ज्यादा पदों पर प्रक्रिया शुरू

संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष में चरणबद्ध तरीके से भर्ती को तेजी देने का फैसला किया है। मंत्री के अनुसार, पिछले 11 वर्षों में रेलवे 5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दे चुका है, जबकि आने वाले महीनों में यह संख्या और बढ़ेगी।

कितने पदों पर निकली वैकेंसी?

रेलवे की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक:

  • 2024 में 10 भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए गए, जिनके माध्यम से 91,116 पदों के लिए प्रक्रिया चल रही है।

  • 2025 के लिए 7 नए नोटिफिकेशन जारी हुए हैं, जिनके तहत 38,463 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस तरह कुल मिलाकर 1,20,579 वैकेंसी पर भर्ती अभियान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

किन-किन पदों पर होगी भर्ती?

जिन पदों के लिए परीक्षा और चयन प्रक्रिया चल रही है, उनमें शामिल हैं:

  • सहायक लोको पायलट (ALP)

  • तकनीशियन

  • उप-निरीक्षक (RPF)

  • कांस्टेबल

  • जूनियर इंजीनियर (JE)

  • डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट

  • पैरामेडिकल स्टाफ

  • केमिकल और मेटलर्जिक असिस्टेंट

  • NTPC पद

  • मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी

  • लेवल-1 पद (ट्रैक मेंटेनर, असिस्टेंट आदि)

ये सभी श्रेणियां रेलवे के बड़े ढांचे का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जहां हर साल हजारों की संख्या में रिक्तियां निकलती हैं।

पहले की तुलना में भर्ती कितनी बढ़ी?

रेल मंत्री की मानें तो पिछले दशक में भर्ती प्रक्रिया में बड़ा विस्तार हुआ है—

  • 2004–2014: लगभग 4 लाख लोगों को रेलवे में नियुक्ति मिली

  • 2014–2025: यह संख्या बढ़कर 5.08 लाख हो गई

मंत्री ने कहा कि नई सरकार के आने के बाद भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया गया है और अब रेलवे ने एक वार्षिक भर्ती कैलेंडर भी जारी किया है, जिससे युवाओं को परीक्षा और आवेदन की तारीखों के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!