Edited By Mansa Devi,Updated: 29 Dec, 2025 12:12 PM

देशभर में इस साल मानसून का सीजन पहले की तुलना में काफी बेहतर रहा। कई राज्यों में इतनी अच्छी बारिश हुई कि पुराने रिकॉर्ड तक टूट गए। मानसून के दौरान मौसम सुहावना रहा, लेकिन मानसून की विदाई के बाद भी कुछ इलाकों में बारिश का सिलसिला पूरी तरह थमा नहीं है।
नेशनल डेस्क: देशभर में इस साल मानसून का सीजन पहले की तुलना में काफी बेहतर रहा। कई राज्यों में इतनी अच्छी बारिश हुई कि पुराने रिकॉर्ड तक टूट गए। मानसून के दौरान मौसम सुहावना रहा, लेकिन मानसून की विदाई के बाद भी कुछ इलाकों में बारिश का सिलसिला पूरी तरह थमा नहीं है। अब एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है। इसी को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में फिर बढ़ेगी बारिश
हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून के दौरान अच्छी बारिश दर्ज की गई थी। मानसून के बाद कुछ समय तक मौसम साफ रहा, लेकिन अब राज्य में एक बार फिर रुक-रुककर बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है, जिससे ठंड बढ़ सकती है।
केरल में भी बरसेंगे बादल
केरल में मानसून की शुरुआत के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया था, जो अब तक बीच-बीच में जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे केरल में भी रुक-रुककर तेज बारिश देखने को मिलेगी। कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जैसी स्थिति बन सकती है।
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
IMD ने जिन राज्यों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी और कराईकल शामिल हैं। इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
राजस्थान में ठंड और कोहरे का असर
राजस्थान में मानसून के दौरान और उसके कुछ दिनों बाद तक अच्छी बारिश हुई थी। अब यहां मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे राज्य में ठंड का असर बना रहेगा। कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है, जबकि दिन में धूप निकलने की संभावना है।