हेलीकॉप्टर क्रैश: लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

Edited By Yaspal,Updated: 12 Dec, 2021 06:13 PM

helicopter crash rajnath singh pays last tribute to lt col harjinder singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और सशस्त्र बलों के प्रमुखों ने रविवार को लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी। वह पिछले हफ्ते तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले 13 लोगों में...

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और सशस्त्र बलों के प्रमुखों ने रविवार को लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी। वह पिछले हफ्ते तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले 13 लोगों में शामिल थे। राजनाथ सिंह ने दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर में लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाया।

सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे, एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और अन्य सैन्य अधिकारियों ने लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह को श्रद्धांजलि दी। उनके परिवार में उनकी पत्नी मेजर (सेवानिवृत्त) एगनीस पी मेनेजेस और बेटी प्रीत कौर हैं।

भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और सशस्त्र बलों के 10 अन्य कर्मियों की आठ दिसंबर को कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु हो गई थी। सीडीएस के स्टाफ ऑफिसर के रूप में कार्यरत लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह 11 गोरखा राइफल्स के थे और रावत भी इसी रेजिमेंट से थे। उन्होंने सियाचिन ग्लेशियर पर तैनाती और संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन सहित अपनी बटालियन के साथ विभिन्न अभियानों में काम किया था।

दो दिन पहले जनरल रावत और उनकी पत्नी का बरार स्क्वायर शवदाह गृह में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हैं, जिनका बेंगलुरु में इलाज चल रहा है। दुर्घटना में जान गंवाने वालों में विंग कमांडर पी एस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक, लांस नायक बीएस तेजा, हवलदार सतपाल, जेडब्ल्यूओ दास और जेडब्ल्यूओ प्रदीप शामिल थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!