Heavy Rain Alert: इन 38 जिलों में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी, 5 अगस्त तक...

Edited By Updated: 02 Aug, 2025 12:25 PM

high alert for heavy rain issued in these 38 districts till august 5

बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों के लिए भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है। खासकर उत्तर-पूर्वी बिहार में शनिवार को सबसे ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर...

नेशनल डेस्क : बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों के लिए बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है। खासकर उत्तर-पूर्वी बिहार में शनिवार को सबसे ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

किन जिलों में होगी भारी बारिश?

शनिवार को बिहार के 38 में से 32 जिलों में अधिकांश हिस्सों में मूसलधार बारिश होने की संभावना है। इनमें शामिल हैं:

  • भारी बारिश वाले जिले: बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल।
  • अत्यंत भारी बारिश की संभावना: अररिया और किशनगंज जिलों में।
  • बहुत भारी बारिश हो सकती है: मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में।
  • इसके अलावा समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, खगड़िया, मुंगेर और भागलपुर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश की वजह क्या है?

मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ रेखा इस समय दरभंगा के ऊपर से गुजर रही है, साथ ही एक निम्न दबाव का क्षेत्र बिहार के आसपास बना हुआ है, जो 5 अगस्त तक सक्रिय रहेगा। इसी वजह से राज्य के उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। रविवार, 3 अगस्त को उत्तर बिहार के 19 जिलों में सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आ सकती है।

अगस्त महीने का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक:

  • दक्षिण-पश्चिम बिहार (शाहाबाद क्षेत्र) में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है।
  • वहीं राज्य के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है।
  • पूरे अगस्त महीने में बरसात सामान्य रहने का अनुमान है।

लोगों के लिए सलाह

प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि:

  • बेवजह बाहर न निकलें।
  • बिजली गिरने और तेज हवाओं से बचाव के लिए सुरक्षित स्थान पर रहें।
  • खेतों और जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें।
  • किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी प्रशासन से संपर्क करें।
  • बिहार में फिलहाल मानसून पूरी तरह सक्रिय है, ऐसे में सतर्कता और सावधानी बेहद जरूरी है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!