Edited By Mansa Devi,Updated: 27 Sep, 2025 04:44 PM

हमीरपुर जिले के लालपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और 12 अन्य यात्री घायल हो गए। यह हादसा एक रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से हुआ।
नेशनल डेस्क: हमीरपुर जिले के लालपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और 12 अन्य यात्री घायल हो गए। यह हादसा एक रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से हुआ।
कैसे हुई दुर्घटना?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना शनिवार सुबह लगभग सात बजे उजनेड़ी गांव के पास हुई।
बस: राठ डिपो की यह रोडवेज बस लखनऊ जा रही थी।
टक्कर: सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मृतक और घायलों का विवरण
लालपुरा थाना प्रभारी राकेश सरोज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि:
➤ टक्कर के कारण बस में सवार चरखारी निवासी मुन्ना लाल (50) की मौके पर ही मौत हो गई।
➤ बस में सवार 12 अन्य यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।