हिताची एयर कंडीशनिंग ने दिल्ली में खोले 2 नए होम स्टोर्स

Edited By Updated: 11 Oct, 2021 06:29 PM

hitachi air conditioning opens 2 new home stores in delhi

जॉनसन कंट्रोल्स एवं हिताची अप्लायन्सेज़, जापान और भारत के प्रीमियम एयर-कंडीशनर ब्राण्ड हिताची के संयुक्त उद्यम जॉनसन कंट्रोल्स- हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड उत्तर भारत के बाज़ार में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए तैयार है। दिल्ली...

नेशनल डेस्क: हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड उत्तर भारत के बाज़ार में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए तैयार है। दिल्ली के बाज़ार में 16 फीसदी से अधिक माकेर्ट शेयर के साथ कंपनी त्योहारों के इस सीज़न पर बड़ा दांव लगाने जा रही है और उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए अनूठी ब्राण्ड शॉप अवधारणा के साथ ऑफलाईन मौजूदगी का विस्तार कर रही है। कंपनी उत्तर भारत के मजबूत एयर कंडीशनर बाज़ार में अपने चैनल पाटर्नर नेटवर्क एवं सामरिक साझेदारियों का पैमाना बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।

उपभोक्तों के लिए त्योहारों की खरीददारी को रोचक बनाने और उन्हें प्रोडक्ट्स का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए कंपनी ने दिल्ली में दो एक्सक्लुजि़व हिताची ब्राण्ड आउटलेट्स ‘हिताची होम' खोले हैं। ‘हिताची होम'उपभोक्ताओं के लिए वन-स्टॉप शॉप है, जो उन्हें एक ही छत के नीचे हिताची की ओर से प्रीमियम रेज़ीडेन्शियल एयर कंडीशनिंग और रेफ्रीजरेटर्स की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएगा। हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग इंडिया रूम एसी कैटेगरी में 30 से अधिक मॉडल एवं 90 से अधिक एसकेयू की व्यापक रेंज पेश करता है, जो रिहायशी एवं लाईट कमर्शियल स्पेस में भारतीय उपभोक्ताओं की घर, विला, दुकानों, बुटीक एवं ऑफिस की ज़रूरतों को पूरा करते हैं।

जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ऐसे इनोवेशन्स पेश करता है जो उपभोक्ताओं के जीवन को आरामदायक बनाकर उन्हें शानदार इन्डोर अनुभव प्रदान करते हैं। ब्राण्ड हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग के तहत कंपनी ऐसे आधुनिक एयर कंडीशनिंग प्रोडक्ट्स लेकर आती है जो हर व्यक्ति की ज़रूरतों को पूरा कर सकें: इसमें प्रीमियम लुक वाले, आधुनिक तकनीक से युक्त अडवान्स्ड रूम एसी; सैट फ्री मिनी (वीआरएफ सिस्टम), फ्लेक्सी स्प्लिट एसी और फ्लेक्सी डक्ट एसी (डक्टलैस) और प्रीमियम रेज़ीडेन्शियल एवं लाईट कमर्शियल स्पेस के लिए कसेट मॉडल; बेहद प्रभावी सैट फ्री (वीआरएफ सिस्टम), टाउशी/ ईको (डक्टेबल टाईप), बड़े कमर्शियल उपयोग के लिए चिलर्स शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!