Braj Ki Holi 2024: मथुरा-वृंदावन में 10 दिन बरसेंगे होली के रंग, IRCTC से करें बुकिंग

Edited By Mahima,Updated: 15 Mar, 2024 04:31 PM

holi colors will rain in mathura vrindavan for 10 days

देशभर में 25 मार्च को होली के त्योहार को धुम धाम से मनाया जाएगा और इसका उत्साह तो अभी से लोगों में दिखाई देने लगा है। जब भी होली हो और मथुरा-वृंदावन की बात ना हो तो ऐसा हो सकता है क्या ? यहां पर होली का जश्न कई दिन पहले ही शुरू हो जाता है।

नेशनल डेस्क: देशभर में 25 मार्च को होली के त्योहार को धुम धाम से मनाया जाएगा और इसका उत्साह तो अभी से लोगों में दिखाई देने लगा है। जब भी होली हो और मथुरा-वृंदावन की बात ना हो तो ऐसा हो सकता है क्या ? यहां पर होली का जश्न कई दिन पहले ही शुरू हो जाता है। मथुरा, वृंदावन, बरसाना में विभिन्न तरह की होली मनाई जाती है जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। अगर आप भी इस साल मथुरा-वृंदावन की खास होली देखना चाहते हैं तो IRCTC द्वारा टिकट बुकिंग कर सकते हैं। 

IRCTC ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से मथुरा-वृंदावन की होली के बारे में जानकारी शेयर की है। इस वीडियो में IRCTC द्वारा 17 से 26 मार्च के बीच मथुरा-वृंदावन में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तरह के होली कार्यक्रमों की जानकारी के बारे में बताया गया है। 

-लड्डू होली- 17 मार्च, श्रीजी मंदिर, बरसाना (मथुरा)
-लट्ठमार होली- 18 मार्च, बरसाना
-लट्ठमार होली- 19 मार्च, नंनदगांव
-फूलवाली होली- 20 मार्च, वृंदावन
-छड़ीमार होली- 21 मार्च, गोकुल (मथुरा)
-होलिका हदन- 24 मार्च
-होली- 25 मार्च
-हुरंगा होली- 26 मार्च, दाऊजी मंदिर, बलदेव, मथुरा
 

Experience the unique #Holi festivities of the Braj region.

Book tickets on IRCTC to explore Mathura, Vrindavan and nearby areas. @incredibleindia @tourismgoi@MinOfCultureGoI @uptourismgov#RangilaBharat #DekhoApnaDesh #TravelIndia #IncredibleIndia #HoliFestivalpic.twitter.com/UnqYQXAxKE

— IRCTC (@IRCTCofficial) March 14, 2024


टिकट कैसे बुक करें ?
-IRCTC ऐप या irctc.co.in पर जाएं
-अब 'बुक योर टिकट' पर जाएं
-बोर्डिंग और गंतव्य स्टेशन चुनें
-यात्रा की तारीख चुनें
-किस क्लास में ट्रैवल करना चाहते हैं वह चुनें और  'सबमिट' पर क्लिक करें
-अब अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें
-कैप्चा भरने के बाद 'सबमिट' पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा जांचें कि आपकी पसंदीदा ट्रेन में सीटें उपलब्ध हैं या नहीं
-यदि सीटें उपलब्ध हों तो 'book now' विकल्प पर क्लिक करें
-टिकट बुक करने के लिए यात्री विवरण सहित सभी आवश्यक विवरण दें। अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें।

अपने पसंदीदा भुगतान मोड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके टिकट के लिए भुगतान करें।भुगतान करते ही टिकट बुक हो जाएंगे और आपके फोन और ईमेल आईडी पर टिकट के डिटेल्स आ जाएंगे। IRCTC वेबसाइट और ऐप के अलावा, भारत में यूजर्स Paytm, Google Pay, MakeMyTrip, ClearTrip, RailYatri, ComfirmTicket और कई अन्य एग्रीगेटर्स के माध्यम से भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!