गृह मंत्रालय की राज्यों को एडवाइजरी- अफवाह फैलाने वालों पर करें सख्त कार्रवाई

Edited By shukdev,Updated: 16 Dec, 2019 06:10 PM

home ministry s advisory to states take strict action against rumor mongers

नागरिकता कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामले मे गृह मंत्रालय ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। गृह मंत्रालय ने  सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा रोकने,...

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हिंसा रोकने तथा जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाने को कहा। मंत्रालय ने एक परामर्श में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाहों के खिलाफ भी कार्रवाई को करने को कहा, जिनसे हिंसा भड़क सकती है। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। संसद ने पिछले सप्ताह ही नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दी थी जो राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद कानून बन गया। 

PunjabKesari
मंत्रालय ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान होने की घटनाओं के मद्देनजर राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को परामर्श जारी किया गया है। परामर्श में कहा गया,‘यह जरूरी है कि हिंसा रोकने, नागरिकों की जान की हिफाजत करने और संपत्तियों को नुकसान होने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।' राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासन से कानून व्यवस्था, शांति और अमन-चैन बनाए रखने के लिए सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाने का आग्रह किया गया है। परामर्श के अनुसार, ‘उनसे सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए भी कार्रवाई करने को कहा गया है जिनसे हिंसा भड़क सकती है।'
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!