चेतावनी बनी भयावह सच्चाई ! पहले से दिया था संकेत, 12 जून को होगा बड़ा विमान हादसा

Edited By Updated: 14 Jun, 2025 02:34 PM

horrific ahmedabad air crash matches panchang forecast

अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 12 जून की सुबह उड़ान भरते ही एक यात्री विमान भीषण हादसे का शिकार हो गया। हादसे में  241 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश चमत्कारिक रूप से बच गया..

International Desk: अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 12 जून की सुबह उड़ान भरते ही एक यात्री विमान भीषण हादसे का शिकार हो गया। हादसे में  241 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश चमत्कारिक रूप से बच गया। ज्योतिषीय पंचांग में पहले से दर्ज चेतावनियों को गंभीरता से न लेने का नतीजा कई बार भारी पड़ सकता है, इसका जीता-जागता उदाहरण बना Air India की फ्लाइट AI171 का भयावह हादसा। गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही  Boeing 787-8 Dreamliner विमान भीषण दुर्घटना का शिकार हो गया । ज्योतिष विशेषज्ञों ने इस दिन को पहले से ही "ग्रहदोषयुक्त" और "विमान यात्रा के लिए अत्यंत अशुभ" बताया था। इस त्रासदी ने विज्ञान और ज्योतिष के संतुलन पर फिर से बहस छेड़ दी है कि क्या आधुनिक तकनीक के साथ-साथ हमें अपने सांस्कृतिक ज्ञान को भी मानना चाहिए या नहीं।

PunjabKesari

ज्योतिषाचार्य पहले कर चुके थे आगाह
हैरानी की बात यह है कि विमान हादसे को लेकर पंचांग में पहले से ही चेतावनी दी गई थी। ज्योतिष विशेषज्ञ अनंत गोस्वामी के अनुसार यह घटना न केवल तकनीकी त्रुटि का परिणाम है, बल्कि ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत अशुभ ग्रह स्थितियों में हुई, जिसे लेकर कई ज्योतिषाचार्य पहले ही आगाह कर चुके थे। इस घटना के बाद उन्होंने बताया कि  हमारे शास्त्र विश्व का मार्ग दर्शन करते हैं। जो घटनाएं घटने वाली हैं वो पंचाग में पहले से ही दर्ज हैं  इसीलिए भारत को विश्व गुरू माना जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस दुर्घटना ने फिर साबित कर दिया कि विज्ञान और आस्था दोनों को समझदारी से मिलाकर चलना जरूरी है।  अहमदाबाद विमान हादसा भी एक ऐसी त्रासदी है, जो न केवल तकनीकी विफलता का परिणाम थी, बल्कि समय की ज्योतिषीय चेतावनियों की भी पुष्टि करती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ज्योतिष के नाम पर झूठे भ्रम फैलाने वाले तथा ठगी करने वाले नकली व ढोंगी लोगोंसे सावधान रहना भी जरूरी है । 

 

संयोग देखिये

ये Mid day न्यूज पेपर का Front page है जो आज ही पब्लिश हुआ था।

पेपर में एयर इंडिया को किनारे पर क्रैश होकर एक बिल्डिंग से लटके हुए दिखाया गया है।

और शाम आते आते हुआ भी ऐसा ही एयर इंडिया का विमान क्रैश होकर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से ऐसे ही लटका हुआ है।

ये यह तो… pic.twitter.com/K4hjDhRcXC

— Surendra Rajput ‏ (@ssrajputINC) June 12, 2025

हादसे से जुड़ा एक और रहस्यमय संयोग
इस हादसे को लेकर एक अन्य सनसनीखेज संयोग ने भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। हादसे से सिर्फ कुछ घंटे पहले, गुजरात के लोकप्रिय दैनिक ‘Mid-Day’ के फ्रंट पेज पर एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ, जिसमें एक विमान एक इमारत से लटका हुआ दिखाया गया। यह तस्वीर दुर्घटनाग्रस्त विमान के दृश्य से चौंकाने वाली हद तक मिलती-जुलती है। कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने इस विज्ञापन की तस्वीर साझा करते हुए सवाल उठाया है कि क्या यह केवल संयोग था या किसी गहरी चेतावनी का प्रतीक? सोशल मीडिया पर यह संयोग बहस और कौतूहल का विषय बना हुआ है।

 PunjabKesari
घटना का विवरण
12 जून 2025 को दोपहर लगभग 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भर रहे Air India Flight AI171 (Boeing 787-8 Dreamliner) ने टेकऑफ के तुरंत बाद नियंत्रण खो दिया और *बी.जे. मेडिकल कॉलेज हॉस्टल  के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में  230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य यानी कुल 242 लोग सवार थे। रिपोर्ट के अनुसार 241 लोगों की मौत हो गई और केवल एक व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश चमत्कारिक रूप से बच गया।  विश्वास कुमार रमेश ने बताया कि उन्हें टेकऑफ के तुरंत बाद कंपन महसूस हुआ। उन्होंने इमरजेंसी एग्जिट से कूदकर अपनी जान बचाई। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

  • विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे।
  • इनमें 11 बच्चे भी थे, जिनमें दो नवजात शामिल थे।
  • विमान में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू भी सवार थे।
  •  ब्रिटिश सरकार ने हादसे पर शोक जताया क्योंकि 53  ब्रिटिश नागरिक इस उड़ान में थे।
  •  पोप लियो XIV  और कई देशों के नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया।
  •  Boeing, FAA, और GE Aerospace इस हादसे की जांच में भारत की सहायता कर रहे हैं।
  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!