भारत में बना iPhone 17 कैसा होगा? कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ

Edited By Updated: 06 Jul, 2025 06:55 PM

how will the iphone 17 be made in india know everything from price to features

Apple 2025 में अपने सबसे बड़े टेक इवेंट की तैयारी कर रहा है, जिसमें iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स और लीक के मुताबिक, इस नई iPhone लाइनअप में चार मॉडल शामिल हो सकते हैं। स्टैंडर्ड iPhone 17, iPhone 17 Air (जो मौजूदा Plus वेरिएंट की...

National Desk : Apple 2025 में अपने सबसे बड़े टेक इवेंट की तैयारी कर रहा है, जिसमें iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स और लीक के मुताबिक, इस नई iPhone लाइनअप में चार मॉडल शामिल हो सकते हैं। स्टैंडर्ड iPhone 17, iPhone 17 Air (जो मौजूदा Plus वेरिएंट की जगह लेगा), और हाई-एंड वर्जन iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग सितंबर 2025 के मध्य में संभावित है, जबकि 9 सितंबर को इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

कैमरा और परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो स्टैंडर्ड iPhone 17 और iPhone 17 Air में A18 चिप देखने को मिल सकती है, जो iPhone 16 सीरीज में भी दी गई थी। इसका संकेत है कि Apple इस बार भी बड़े परफॉर्मेंस सुधार सिर्फ Pro मॉडल्स तक सीमित रखेगा। iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल्स में 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की चर्चा है, जो iPhone 16 के 12MP कैमरे से एक बड़ा अपग्रेड होगा। इससे सेल्फी क्वालिटी बेहतर होगी और इमेज क्रॉपिंग में ज्यादा स्पष्टता मिलेगी।

डिज़ाइन और कीमत

डिज़ाइन की बात करें तो iPhone 17 का बेस मॉडल काफी हद तक iPhone 16 जैसा ही रह सकता है। हालांकि, iPhone 17 Air और Pro वेरिएंट्स में डिज़ाइन को लेकर प्रमुख बदलाव देखे जा सकते हैं, जैसे पतली बॉडी और हल्का वज़न। भारत में संभावित कीमतों की बात करें तो स्टैंडर्ड iPhone 17 की कीमत करीब ₹89,900 हो सकती है, जबकि iPhone 17 Air की कीमत ₹99,900 के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमतें क्रमशः ₹1,39,900 और ₹1,64,900 हो सकती हैं।
 

M5 चिपसेट के साथ Mac और iPad होंगे लॉन्च

इसके साथ ही Apple साल के अंत तक अपने M5 चिपसेट वाले नए Mac और iPad भी पेश करने की योजना बना रहा है। सबसे पहले MacBook Pro लॉन्च हो सकता है, जिसमें M5 Pro और M5 Max कॉन्फ़िगरेशन उपलब्ध होंगे। इसके बाद 2026 में MacBook Air भी इसी चिपसेट के साथ आ सकता है। iPad Pro सीरीज में भी बड़ा परफॉर्मेंस अपग्रेड होगा, जो M5 चिप और Apple के इन-हाउस C1 मॉडेम के साथ आएंगे। वहीं, हाई-एंड Mac Pro, M3 Ultra प्रोसेसर के साथ बाजार में दस्तक दे सकता है। कुल मिलाकर, Apple 2025 में स्मार्टफोन से लेकर कंप्यूटर सेगमेंट तक तकनीकी नवाचारों की एक नई रेंज लेकर आने वाला है, जो यूज़र्स के लिए प्रदर्शन, डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में बड़ी छलांग साबित हो सकती है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!