वाराणसी में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करके फरार हुआ पति

Edited By Rahul Rana,Updated: 05 Nov, 2024 02:01 PM

husband absconds after killing wife and childrens in varanasi

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पति ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। सभी का शव घर के अंदर मिला है। महिला का पति एक साल बाद दिवाली पर घर आया था, जोकि इस वारदात के बाद से ही फरार बताया जा रहा...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पति ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। सभी का शव घर के अंदर मिला है। महिला का पति एक साल बाद दिवाली पर घर आया था, जोकि इस वारदात के बाद से ही फरार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस को शक है कि महिला के पति ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। 

जानकारी के लिए बता दें कि भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।

बताया जा रहा है कि राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था। तांत्रिक का कहना था कि उसकी प्रगति की राह में उसकी पत्नी और बच्चे बाधक हैं। इसी वजह से राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। पुलिस राजेंद्र के साथ ही तांत्रिक की भी छानबीन शुरू कर दी है।

पहले भी जेल में रह चुका है आरोपी पति

राजेंद्र हत्या के मामलों में पहले भी जेल में रह चुका है। उसके मकान में तकरीबन 20 किरायेदार रहते हैं। वह देसी शराब ठेका का संचालक भी है। दूसरी ओर पुलिस और जानकारी इकट्ठा करने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि 20 वर्ष पहले भी आरोपी राजेंद्र गार्ड के साथ कई हत्याएं कर चुका है। वह जेल में सजा काटकर आया है। यह उसकी दूसरी पत्नी थी। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!