Edited By Rahul Rana,Updated: 06 Aug, 2025 08:03 PM

हरियाणा के रेवाड़ी की गुरुटेक सोसाइटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तलाक और बच्चों की कस्टडी को लेकर चल रहे विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए ससुरालवालों पर भी आरोपी ने हमला किया,...
नेशनल डेस्कः हरियाणा के रेवाड़ी की गुरुटेक सोसाइटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तलाक और बच्चों की कस्टडी को लेकर चल रहे विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए ससुरालवालों पर भी आरोपी ने हमला किया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
सुमित और उसकी पत्नी ज्योति के बीच तलाक और बच्चों की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था। जिससे गुस्से में आकर सुमित 5 अगस्त को अचानक अपनी पत्नी के मायके पहुंचा। दरवाजा खोलते ही उसने ज्योति पर चाकू से हमला कर दिया। जब घरवालों ने बीच में आकर रोकने की कोशिश की, तो उसने ससुर सुरेंद्र सोनी, साले दीपक, भाभी और सास पर भी वार कर दिया। सुरेंद्र और दीपक को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले के बाद सुमित अपनी पहले से स्टार्ट की गई कार में बैठकर फरार हो गया।
तलाक और कस्टडी विवाद बना वजह
पीड़िता ज्योति के अनुसार, यह घटना पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे तलाक और बच्चों की कस्टडी को लेकर विवाद का नतीजा है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, जहां कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी ज्योति को सौंपी थी। इसी को लेकर सुमित नाराज था और उसने बदला लेने के लिए यह हमला किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने सुमित, उसकी बहन पूजा और जीजा तनु के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है, और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है।