Edited By Pardeep,Updated: 29 Sep, 2025 11:08 PM

नोएडा एक्सटेंशन के एक गांव में 22 वर्षीय व्यक्ति ने सोमवार को अपनी पत्नी और साले की हथौड़े से वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्कः नोएडा एक्सटेंशन के एक गांव में 22 वर्षीय व्यक्ति ने सोमवार को अपनी पत्नी और साले की हथौड़े से वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह मानसिक रूप से अस्थिर था और लगभग 10 दिन पहले उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से यहां अपने ससुराल आया था। बिसरख पुलिस ने बताया कि आरोपी पप्पू लाल (22) ने शाम करीब साढ़े चार बजे अपनी पत्नी जसवंती (21) और साले तेज प्रकाश (6) पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
मध्य नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, "हमले के बाद पप्पू लाल ने अपने कमरे में फंदा लगाकर अपनी भी जान दे दी।" पुलिस ने बताया कि आरोपी के ससुर नारायणलाल का ताल्लुक पीलीभीत के गजरौला से है और वह अपने परिवार के साथ रोज़ा जलालपुर गांव में रहते थे और मज़दूरी करते थे।
घटना के समय नारायणलाल और उनकी पत्नी काम पर गए हुए थे। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि पप्पू मानसिक रूप से अस्थिर था, जिसके कारण यह घटना घटी होगी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।