Edited By Rohini Oberoi,Updated: 18 Dec, 2025 03:30 PM

हैदराबाद के एक मॉल में अभिनेता प्रभास की आने वाली फिल्म ‘द राजा साहब’ के गाना लॉन्च इवेंट के दौरान भारी हंगामा हो गया। प्रशंसकों की बेकाबू भीड़ ने अभिनेत्री निधि अग्रवाल को इस कदर घेर लिया कि उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने...
नेशनल डेस्क। हैदराबाद के एक मॉल में अभिनेता प्रभास की आने वाली फिल्म ‘द राजा साहब’ के गाना लॉन्च इवेंट के दौरान भारी हंगामा हो गया। प्रशंसकों की बेकाबू भीड़ ने अभिनेत्री निधि अग्रवाल को इस कदर घेर लिया कि उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। इस लापरवाही के बाद पुलिस ने मॉल प्रबंधन और इवेंट आयोजकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की है।
क्या है पूरा मामला?
बुधवार रात हैदराबाद के केपीएचबी (KPHB) स्थित एक मॉल में फिल्म के गाने के लॉन्च के लिए एक भव्य कार्यक्रम रखा गया था। प्रभास की फिल्म और निधि अग्रवाल की मौजूदगी की खबर सुनकर हजारों की संख्या में फैंस मॉल पहुंच गए। जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ और निधि अग्रवाल परिसर से बाहर निकलने लगीं भीड़ ने उन्हें सेल्फी और फोटो के लिए चारों तरफ से घेर लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच फंसने के बाद अभिनेत्री काफी परेशान और असहज (Uncomfortable) महसूस कर रही थीं। बाद में बाउंसरों और सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें उनकी कार तक पहुंचाया।