ट्रंप का वार: “भारत रूस से कमा रहा मुनाफा", मिला करारा जवाब-'आप क्यों कर रहे हो रूस से व्यापार'

Edited By Updated: 06 Aug, 2025 02:24 PM

i don t know about it  trump on u s imports of russian chemicals

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें रूस से यूरेनियम, उर्वरक और रसायनों के अमेरिकी आयात के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ट्रंप ने इन सामान को अमेरिका द्वारा आयात किए जाने संबंधी भारत....

International Desk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें रूस से यूरेनियम, उर्वरक और रसायनों के अमेरिकी आयात के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ट्रंप ने इन सामान को अमेरिका द्वारा आयात किए जाने संबंधी भारत के बयान पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता है। मुझे इसकी जांच करनी होगी, लेकिन हम इस पर जवाब देंगे।'' उन्होंने कहा कि वह जल्द ही उन देशों पर शुल्क (टैरिफ) लगाने का फैसला करेंगे, जो रूसी ऊर्जा खरीद रहे हैं। ट्रंप ने भारत पर यह आरोप भी लगाया कि वह बड़ी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है और उसे मुनाफे में बेच रहा है। उन्होंने धमकी दी कि अमेरिका भारत पर और अधिक शुल्क लगाएगा।


ये भी पढ़ेंः- निक्की हेली की ट्रंप को कड़ी नसीहत- "भारत से रिश्ते न बिगाड़ो, चीन को बख्शो मत"
 

भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीद के लिए नयी दिल्ली को ‘अनुचित और अविवेकपूर्ण' तरीके से निशाना बनाने को लेकर सोमवार को अमेरिका और यूरोपीय संघ पर जोरदार पलटवार किया। आलोचना को दृढ़तापूर्वक खारिज करते हुए भारत ने अमेरिका और यूरोपीय संघ के रूस के साथ जारी व्यापारिक संबंधों की ओर ध्यान दिलाया और कहा कि अमेरिका तथा यूरोपीय संघ दोनों ही रूस के साथ व्यापारिक संबंध जारी रखे हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने सोमवार रात को एक बयान में कहा था, ‘‘हमारे मामले के विपरीत, ऐसा व्यापार कोई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय बाध्यता भी नहीं है।'' विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूरोप-रूस व्यापार में न केवल ऊर्जा, बल्कि उर्वरक, खनन उत्पाद, रसायन, लोहा और इस्पात तथा मशीनरी और परिवहन उपकरण भी शामिल हैं।

 ये भी पढ़ेंः- भारत ने ट्रंप की चेतावनी का दिया करारा जवाब- रूस से गहरी दोस्ती व साझेदारी जारी रहेगी
 

उसने कहा, ‘‘जहां तक अमेरिका का सवाल है, वह अपने परमाणु उद्योग के लिए रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, अपने ईवी उद्योग के लिए पैलेडियम, उर्वरक और रसायनों का आयात जारी रखे हुए है।'' विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस पृष्ठभूमि में, भारत को निशाना बनाना अनुचित और अविवेकपूर्ण है।'' वहीं, ट्रंप ने रूस से ऊर्जा खरीदने वाले चीन समेत सभी देशों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी देने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैंने कोई प्रतिशत नहीं बताया लेकिन हम ऐसा कुछ करने जा रहे हैं। देखते हैं आगे क्या होता है।''

 ये भी पढ़ेंः- मोदी-पुतिन दोस्ती पर फिर फूटा ट्रंप का गुस्सा, कहा-अगले 24 घंटे में भारत पर लगा दूंगा भारी टैरिफ,  मिला करारा जवाब
 

उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को रूस के साथ एक बैठक होने वाली है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि यह बैठक कहां और किस विषय पर होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम देखेंगे क्या होता है और उसी समय निर्णय लेंगे।'' इससे पहले, मंगलवार को सीएनबीसी को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है और वह अगले 24 घंटों में इस दक्षिण एशियाई देश पर शुल्क को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाएंगे क्योंकि वह रूसी तेल खरीद रहा है और ‘‘जंगी मशीन को ईंधन मुहैया करा रहा है।''  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!