Breaking




जानिए अगर क्वालीफायर-2 रद्द हुआ तो कौन सी टीम खेलेगी फाइनल?

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 31 May, 2025 01:35 PM

if qualifier 2 is cancelled then which team will play the final

आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। देशभर के क्रिकेट फैंस की नजरें अब 1 जून को होने वाले क्वालीफायर-2 मुकाबले पर टिकी हैं जो पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। देशभर के क्रिकेट फैंस की नजरें अब 1 जून को होने वाले क्वालीफायर-2 मुकाबले पर टिकी हैं जो पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। इस मुकाबले की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि जो टीम इसे जीतेगी वह सीधे फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेगी। लेकिन अगर यह मैच किसी कारणवश रद्द हो जाता है तो बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि फिर किस टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा?
आईपीएल 2025 में बीते दिनों एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बनाई। ये मैच पंजाब के मुल्लांपुर में खेला गया था। वहीं पंजाब किंग्स को क्वालीफायर-1 में आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा लेकिन पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के चलते उन्हें क्वालीफायर-2 का एक और मौका मिला। अब क्वालीफायर-2 में पंजाब और मुंबई की टीमें आमने-सामने होंगी और जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा।

मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

आईपीएल के नियमों के अनुसार अगर कोई प्लेऑफ मुकाबला रद्द होता है और मैच का नतीजा नहीं निकलता तो उस स्थिति में रिजर्व डे (Reserve Day) का इंतजार किया जाता है। यानी अगर 1 जून को मैच नहीं हो पाता तो 2 जून को फिर से मैच कराने की कोशिश की जाएगी। लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी मुकाबला रद्द हो जाता है और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा पाती तो फिर फाइनल में उस टीम को प्रवेश दिया जाएगा जिसने लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल में ऊंचा स्थान हासिल किया था।

पॉइंट्स टेबल में कौन आगे?

लीग स्टेज की बात करें तो पंजाब किंग्स ने 14 में से 9 मैच जीतकर 19 अंक के साथ टॉप पर फिनिश किया था। वहीं मुंबई इंडियंस ने 14 में से 8 मुकाबले जीते और उनके खाते में 16 अंक थे। ऐसे में अगर क्वालीफायर-2 रद्द होता है तो सीधे-सीधे पंजाब किंग्स को फाइनल में जगह मिल जाएगी। यानी मैच न होने की स्थिति में मुंबई इंडियंस की फाइनल की उम्मीदें वहीं खत्म हो जाएंगी।

क्या मैच रद्द होने की संभावना है?

राहत की बात यह है कि मौसम विभाग की मानें तो अहमदाबाद में 1 जून को बारिश की कोई संभावना नहीं है। यानी फैंस को पूरे मुकाबले का आनंद मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके अलावा आईपीएल नियमों के तहत यदि बारिश मैच के दौरान आती है तो मैच को रोका जाएगा और जैसे ही मौसम साफ होगा वहां से खेल फिर शुरू किया जाएगा। यानी मैच को हर हाल में कराए जाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

फाइनल में पहले से मौजूद है RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर सीधे फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा और अब RCB का सामना या तो मुंबई इंडियंस से होगा या फिर दोबारा पंजाब किंग्स से यह क्वालीफायर-2 के नतीजे पर निर्भर करेगा।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!