ChatGPT का नया अपडेट: 2026 में आ सकता है Adult Mode, जानें यूजर्स को कौन सी खास सुविधाएं मिलेंगी

Edited By Updated: 15 Dec, 2025 04:17 PM

adult mode may arrive in 2026 find out what special features users will get

OpenAI के लोकप्रिय AI टूल ChatGPT को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी साल 2026 में ChatGPT का Adult Mode लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस नए मोड में वयस्क यूजर्स को ज्यादा एक्सप्लिसिट और NSFW कंटेंट से...

नेशनल डेस्क: OpenAI के लोकप्रिय AI टूल ChatGPT को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी साल 2026 में ChatGPT का Adult Mode लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस नए मोड में वयस्क यूजर्स को ज्यादा एक्सप्लिसिट और NSFW कंटेंट से जुड़े यूज़ केस की अनुमति मिल सकती है। OpenAI ने साफ किया है कि यह फीचर तभी लॉन्च होगा जब मजबूत और भरोसेमंद उम्र सत्यापन सिस्टम पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

2026 की पहली तिमाही में हो सकता है लॉन्च
The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI की एप्लीकेशन CEO फिद्जी सिमो ने संकेत दिए हैं कि ChatGPT का Adult Mode 2026 की पहली तिमाही में पेश किया जा सकता है। इसके बाद ChatGPT भी Grok जैसे AI प्लेटफॉर्म्स की श्रेणी में आ जाएगा, जो यूजर्स को सीमित NSFW कंटेंट की सुविधा देते हैं। हालांकि, OpenAI इस मामले में बेहद सतर्क रुख अपना रहा है और किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचना चाहता है।


Age Verification होगी सबसे अहम शर्त
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि Adult Mode केवल उन्हीं यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जो कानूनी रूप से वयस्क साबित होंगे। इसके लिए OpenAI पारंपरिक opt-in सिस्टम के बजाय AI-पावर्ड एज वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। यह सिस्टम यूजर की ऐप एक्टिविटी और अन्य डिजिटल संकेतों के आधार पर उम्र का अनुमान लगाएगा। फिलहाल यह तकनीक शुरुआती परीक्षण चरण में है।


किन देशों में हो रहा है टेस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, यह एज वेरिफिकेशन सिस्टम फिलहाल कुछ चुनिंदा देशों में टेस्ट किया जा रहा है। इसका मकसद उन किशोरों की पहचान करना है, जो खुद को वयस्क बताकर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। अगर यह सिस्टम सफल साबित होता है, तो सबसे पहले अमेरिका में ChatGPT Adult Mode रोलआउट होने की संभावना है। यह फीचर फ्री यूजर्स के बजाय केवल पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।


Erotic Roleplay और पुराने विवाद से कनेक्शन
गौरतलब है कि अक्टूबर में OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इशारा किया था कि कंपनी वेरिफाइड एडल्ट यूजर्स के लिए नए एक्सक्लूसिव फीचर्स पर काम कर रही है, जिनमें ज्यादा flirtatious और कामुक बातचीत शामिल हो सकती है। यह बयान GPT-5 लॉन्च के बाद GPT-4o मॉडल हटाए जाने को लेकर यूजर्स की नाराजगी के बीच आया था। कई यूजर्स का मानना था कि GPT-4o ज्यादा ह्यूमन-लाइक और कन्वर्सेशनल अनुभव देता था, जिसकी कमी अब महसूस की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!