Haunted College: स्टूडेंट नहीं, इस कॉलेज में भूत लगाते हैं क्लास और अटेंडेस, आत्माएं करती हैं साइंस प्रैक्टिकल! रहस्मयी कहानियों से भरा है ये कॉलेज

Edited By Updated: 16 Aug, 2025 01:52 PM

in this college ghosts take classes and attend classes

हर शहर में कुछ ऐसी जगहें होती हैं, जहां लोग जाने से डरते हैं। ऐसा माना जाता है कि वह  जगह भूतिया है, जिस कारण लोग वहां जाने से डरते हैं। दूसरी और ऐसा भी माना जाता है कि वहां पर आत्माएं और भूत प्रेत वास करते हैं।

नेशनल डेस्क: हर शहर में कुछ ऐसी जगहें होती हैं, जहां लोग जाने से डरते हैं। ऐसा माना जाता है कि वह  जगह भूतिया है, जिस कारण लोग वहां जाने से डरते हैं। दूसरी और ऐसा भी माना जाता है कि वहां पर आत्माएं और भूत प्रेत वास करते हैं। हाल ही में हैदराबाद से एक ऐसी ही जगह की जानकारी सामने आई है, जहां जाने से लोग डरते हैं। यह जगह है खैरताबाद का पुराना साइंस कॉलेज, जो एक समय विद्यार्थियों की चहल-पहल से गुलजार रहता था, लेकिन आज यह हैदराबाद की सबसे डरावनी जगहों में से एक बन गया है।

ये भी पढ़ें- Janamashtmi 2025: भगवान श्री कृष्ण को क्यों लगाया जाता है 56 भोग? जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी

 

कॉलेज के भूतिया होने की कहानियां

स्थानीय लोगों के अनुसार  खैरताबाद साइंस कॉलेज के भूतिया होने के पीछे कई कहानियां प्रचलित हैं। एक कहानी के मुताबिक, जब कॉलेज चल रहा था, तो इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिसके बाद कॉलेज को बंद कर दिया गया। तब से यह जगह वीरान है और लोग मानते हैं कि यहां रात में डरावनी आवाजें आती हैं जैसे आज भी कोई वहां रहता हो।

PunjabKesari

बिना अनुमति के मृत शरीरों पर होते थे परीक्षण-

एक और कहानी के अनुसार इस कॉलेज की साइंस लैब में मृत शरीरों पर बिना अनुमति के गैरकानूनी परीक्षण किए जाते थे। जब सरकार को इस बात का पता चला, तो कॉलेज को तुरंत बंद कर दिया गया। लोग बताते हैं कि जिन मृत शरीरों का परीक्षण किया गया था, उन्हें वहीं छोड़ दिया गया और उनकी आत्माएं आज भी कॉलेज में भटकती हैं।

ये भी पढ़ें- नई वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी, इस रुट पर दौड़नी शुरु हुई ट्रेन, जानिए क्या होगा रूट, समय और किराया

 

गार्ड की रहस्यमय मौत

इस कॉलेज की भयावहता तब और बढ़ गई जब एक सुरक्षा गार्ड की कॉलेज के अंदर ही रहस्यमय तरीके से लाश मिली। कहा जाता है कि रात में उसे किसी की आवाज सुनाई दी और जब वह जांच करने अंदर गया, तो वह गायब हो गया। अगले दिन सुबह उसकी लाश मिली। इन घटनाओं के बाद, यहां लोगों का आना-जाना पूरी तरह बंद हो गया और यह जगह हैदराबाद की सबसे भूतिया जगह के रूप में कुख्यात हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!