IND vs PAK: अभी खत्म नहीं हुआ, इस दिन फिर होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

Edited By Updated: 29 Sep, 2025 09:39 PM

ind vs pak india pakistan match will be held again on this day

एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को लगातार तीन बार हराकर अपनी ताकत दिखाई। बावजूद इसके, पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची, लेकिन भारत के सामने उन्हें फिर शिकस्त मिली। अब ये मुकाबला खत्म नहीं हुआ है। महिला क्रिकेट...

नेशनल डेस्क: एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को लगातार तीन बार हराकर अपनी ताकत दिखाई। बावजूद इसके, पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची, लेकिन भारत के सामने उन्हें फिर शिकस्त मिली। अब ये मुकाबला खत्म नहीं हुआ है। महिला क्रिकेट टीमों के बीच भी भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में आमने-सामने मुकाबला होने जा रहा है।

महिला वनडे विश्व कप 2025 का पहला मुकाबला 30 सितंबर को गुवाहटी में खेला जाएगा, जिसमें भारत और श्रीलंका की महिला टीमें भिड़ेंगी। इसके बाद 5 अक्टूबर को कोलंबो, श्रीलंका में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आमने-सामने होंगी। मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। पुरुष टीमों की तरह भारतीय महिला टीम भी पाकिस्तानी टीम पर भारी दिखने की स्थिति में है।

अब तक महिला टीमों के बीच 11 वनडे मुकाबले हुए हैं और भारत ने सभी में जीत हासिल की है। पाकिस्तान का खाता अब तक खाली है, जो इस बार के मुकाबले में भी भारतीय टीम की बढ़त का संकेत देता है। 5 अक्टूबर को कोलंबो में होने वाले इस मैच में भारत की महिला टीम एक और बड़ी जीत दर्ज करने की उम्मीद रखती है।

वनडे विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल खिलाड़ी हैं: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री और श्री चरणी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!