Edited By Parveen Kumar,Updated: 19 Jul, 2025 11:45 PM

उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के गुरसराय क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक ट्रक और कार के बीच हुई भीषण टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के गुरसराय क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक ट्रक और कार के बीच हुई भीषण टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मौके पर पहुंचे गुरसराय थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि आज दोपहर बाद लगभग तीन बजे गुरसराय के रहने वाले अधिवक्ता उपेंद्र शर्मा (56) अपने पिता माधव शर्मा (80) और जालौन जिले के निवासी सोनू अहिरवार (30) के साथ उरई की ओर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान ग्राम गढबई के पास उरई की ओर से आ रहे डंपर (ट्रक) ने उनकी कार को टक्कर मार दी। एसएचओ ने बताया कि ट्रक की टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों कार के अन्दर फंस गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद डंफर चालक भाग गया। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।