भारतीय दूतावास ने ईरान में गायब भारतीयों को लेकर लिया एक्शन, सुरक्षा का किया आग्रह

Edited By Tanuja,Updated: 28 May, 2025 08:04 PM

indian embassy raises concern over missing indian in iran

ईरान में भारतीय दूतावास ने बुधवार को कहा कि उसने तीन लापता भारतीय नागरिकों का मामला पुरजोर तरीके से ईरानी अधिकारियों के समक्ष उठाया है। ये सभी लोग एक ही परिवार..

International Desk: ईरान में भारतीय दूतावास ने बुधवार को कहा कि उसने तीन लापता भारतीय नागरिकों का मामला पुरजोर तरीके से ईरानी अधिकारियों के समक्ष उठाया है। ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं, जो ईरान पहुंचने के बाद लापता हो गए हैं। दूतावास ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "तीनों भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि ईरान पहुंचने के बाद उनके रिश्तेदार लापता हैं।"

 

हालांकि, दूतावास ने यह स्पष्ट नहीं किया कि तीनों भारतीय ईरान में कब और कहां लापता हुए हैं। दूतावास ने कहा कि उसने इस मामले को ईरानी अधिकारियों के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया है और अनुरोध किया है कि लापता भारतीयों का "तत्काल पता लगाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।" पोस्ट में कहा गया है, "हम दूतावास की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में परिवार के सदस्यों को नियमित रूप से जानकारी भी दे रहे हैं।" 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!