Edited By Rohini Oberoi,Updated: 11 Jan, 2026 10:00 AM

केंद्र सरकार द्वारा अश्लील कंटेंट (Obscene Content) पर कड़ी चेतावनी मिलने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार एलन मस्क की कंपनी ने अब तक 600 से अधिक अकाउंट्स को हटा दिया...
X Blocks Content : केंद्र सरकार द्वारा अश्लील कंटेंट (Obscene Content) पर कड़ी चेतावनी मिलने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार एलन मस्क की कंपनी ने अब तक 600 से अधिक अकाउंट्स को हटा दिया है और लगभग 3,500 विवादित पोस्ट को ब्लॉक कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
करीब एक सप्ताह पहले भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने X पर मौजूद अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। सरकार ने विशेष रूप से AI-आधारित सेवाओं जैसे 'Grok' के दुरुपयोग को लेकर चिंता जताई थी जिसका इस्तेमाल न्यूड और अश्लील इमेज/कंटेंट जेनरेट करने के लिए किया जा रहा था मंत्रालय ने X कॉर्प को 72 घंटे के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट देने का आदेश दिया था।सरकार ने स्पष्ट किया था कि नियमों का पालन न करने पर प्लेटफॉर्म और उसके अधिकारियों के खिलाफ भारतीय कानूनों के तहत गंभीर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
X ने सरकार को दिया आश्वासन
सरकार के कड़े रुख को देखते हुए X ने आश्वासन दिया है कि वह अपनी वेबसाइट पर किसी भी तरह के अश्लील या आपत्तिजनक कंटेंट को जगह नहीं देगा। कंपनी ने कहा है कि वह भारत सरकार के सभी नियमों और रेगुलेशन का पूरी तरह पालन करेगी। मंत्रालय ने X से अपने AI मॉडल 'Grok' के तकनीकी ढांचे की समीक्षा करने को कहा है ताकि भविष्य में इस तरह के कंटेंट को जेनरेट होने से रोका जा सके।
कार्रवाई का ब्यौरा (Summary Table)
| कार्रवाई |
संख्या |
| डिलीट किए गए अकाउंट्स |
600+ |
| ब्लॉक किए गए पोस्ट |
3,500+ |
| मुख्य मुद्दा |
अश्लील कंटेंट और AI (Grok) का दुरुपयोग |
| अल्टीमेटम समय |
72 घंटे |