Edited By Tanuja,Updated: 23 Mar, 2023 12:41 PM

भारत ने बाली में दूसरे इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (IPEF) वार्ता में इस विश्वास को दोहराया कि इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क...
इंटरनेशनल डेस्क: भारत ने बाली में दूसरे इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (IPEF) वार्ता में इस विश्वास को दोहराया कि इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क आर्थिक जुड़ाव को गहरा करेगा और क्षेत्र में व्यापार और निवेश में वृद्धि के माध्यम से समावेशी विकास को बढ़ावा देगा। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार वाणिज्य विभाग के नेतृत्व में भारत के एक अंतर-मंत्रालयी प्रतिनिधिमंडल ने 13-19 मार्च को बाली, इंडोनेशिया में IPEF वार्ता दौर में भाग लिया। IPEF वार्ता में संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई दारुस्सलाम, भारत, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया गणराज्य, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस सहित 13 अन्य देश शामिल थे।
इसमें सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम ने भी भाग लिया। बयान के अनुसार, "बाली दौरे के दौरान, चर्चाओं में IPEF के सभी चार स्तंभों को शामिल किया गया: व्यापार (स्तंभ I); आपूर्ति श्रृंखला (स्तंभ II); स्वच्छ अर्थव्यवस्था (स्तंभ III); और उचित अर्थव्यवस्था (कराधान और भ्रष्टाचार विरोधी) - ( स्तंभ IV) भारत ने स्तंभ II से IV तक संबंधित चर्चाओं में भाग लिया। "पिछले दौरों के दौरान हुई चर्चाओं का पहला IPEF दौर ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया में 10-15 दिसंबर, 2022 को आयोजित किया गया था, और विशेष वार्ता दौर 8-11 फरवरी को नई दिल्ली, भारत में आयोजित की गई थी ।
बातचीत दौरान मुख्य वार्ताकार पिलर लीड्स ने भी IPEF देशों और अन्य संबंधित हितधारकों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। इच्छुक भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधियों ने क्रमशः 17 और 18 मार्च 2023 को आईपीईएफ बाली राउंड के मार्जिन पर आयोजित स्टेकहोल्डर्स एंगेजमेंट सेशन और बिजनेस फोरम में भाग लिया। इसके अलावा, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के एक प्रतिनिधि ने भारत में डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के सफल उदाहरण यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर बिजनेस फोरम में एक विस्तृत प्रस्तुति भी दी।