Edited By Pardeep,Updated: 26 Jan, 2022 12:32 AM

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा, जो श्रीनगर में एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान "वीरता और अनुकरणीय
जम्मूः जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा, जो श्रीनगर में एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान "वीरता और अनुकरणीय कच्चे साहस का प्रदर्शन" करते हैं, जिसमें उन्होंने अगस्त 2020 में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।
23 साल पहले जॉइन की थी J&K पुलिस
अधिकारियों ने बताया कि बाबू राम का जन्म जम्मू क्षेत्र में पुंछ जिले के सीमावर्ती मेंढर इलाके के गांव धारना में 15 मई 1972 को हुआ था और वह बचपन से ही सशस्त्र बलों में शामिल होना चाहते थे। उन्होंने बताया कि स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वह 1999 में जम्मू कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल नियुक्त किये गये थे।