Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Nov, 2025 07:14 PM

अहमदाबाद की साबरमती नई जेल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां आतंकवादी डॉ. अहमद सैयद पर बैरक के अंदर अचानक हमला किया गया। हमले में उसकी आंख सहित चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आई हैं।
नेशनल डेस्क: अहमदाबाद की साबरमती नई जेल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां आतंकवादी डॉ. अहमद सैयद पर बैरक के अंदर अचानक हमला किया गया। हमले में उसकी आंख सहित चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आई हैं। रिमांड समाप्त होने के बाद सैयद को जेल लाया गया था, जहां तीन अज्ञात कैदियों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। हमले के कारणों को लेकर अहमद ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, जिससे मामले का सस्पेंस और गहरा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही गुजरात एटीएस तुरंत जेल पहुंची और घायल अहमद को इलाज के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों की टीम उसकी चोटों का उपचार कर रही है। वहीं रानिप पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि गुजरात एटीएस ने 9 नवंबर 2025 को तीन आईएसआईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें कच्चे बंदी के रूप में साबरमती जेल में रखा गया है। इन्हीं में से एक आतंकी का बैरक में अन्य तीन कैदियों से विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस झगड़े के दौरान आतंकी को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अब इस हमले के पीछे की मंशा और वास्तविक तथ्यों की जांच में लग गई हैं। मामला संवेदनशील होने के कारण इसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।