दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता, तीन राज्यों से पकड़े बड़े आतंकी... पाक की खुफिया एजेंसी ISI से रखते हैं ताल्लुक

Edited By Updated: 30 Nov, 2025 03:22 PM

delhi police arrested major terrorists from3 states with links to pak agency isi

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान समर्थित गैंगस्टर शाहजाद भट्टी के टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। यह मॉड्यूल ISI के निर्देश पर काम कर रहा था और दिल्ली-एनसीआर में हमलों की साजिश रच रहा था। यूपी, एमपी और पंजाब से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया...

नेशनल डेस्क : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े आतंकवादी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम कर रहा था। इस मॉड्यूल का मुखिया शाहजाद भट्टी बताया जा रहा है, जो विदेश से पूरी टीम को संचालित कर रहा था। पुलिस ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

स्पेशल सेल की एंटी-टेरर यूनिट को मिले खुफिया इनपुट्स के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब से मॉड्यूल से जुड़े कई आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पंजाब के संदिग्ध सबसे सक्रिय पाए गए, जो गैंगस्टर नेटवर्क की मदद से हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी कर रहे थे।

जांच में सामने आया कि यह मॉड्यूल सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स से संपर्क में था और उन्हें वहीं से निर्देश मिल रहे थे। पुलिस को शक है कि यह नेटवर्क तीन राज्यों - पंजाब, यूपी और एमपी में युवाओं की भर्ती कर रहा था। साथ ही, दिल्ली-NCR में बड़े धमाके की साजिश रची जा रही थी।

शाहजाद भट्टी हाल ही में पंजाब में एक BJP नेता के घर के बाहर हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ले चुका है। पुलिस ने यह भी पाया कि यह मॉड्यूल बिश्नोई गैंग, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा था। पहले ये संगठन एक-दूसरे के विरोधी माने जाते थे, लेकिन अब ISI के दबाव में एक साथ काम कर रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों के लिए नया हाइब्रिड खतरा बन गए हैं। पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और इस मॉड्यूल से जुड़े और नाम सामने आ सकते हैं।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!