Edited By Pardeep,Updated: 29 Nov, 2025 10:30 PM

आज की डिजिटल लाइफ में ज़्यादातर लोग अपना वित्तीय लेनदेन ऑनलाइन करते हैं। छोटे दुकानों से लेकर बड़े मॉल तक हर जगह डिजिटल पेमेंट हो रहा है।
नेशनल डेस्कः आज की डिजिटल लाइफ में ज़्यादातर लोग अपना वित्तीय लेनदेन ऑनलाइन करते हैं। छोटे दुकानों से लेकर बड़े मॉल तक हर जगह डिजिटल पेमेंट हो रहा है। इसी कारण अब कई लोग अलग-अलग कामों के लिए एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखते हैं—कभी सैलरी अकाउंट, कभी सेविंग अकाउंट, तो कभी किसी खास सर्विस से जुड़ा अकाउंट।
लेकिन कई बार लोग जल्दबाजी में अपना कोई बैंक अकाउंट बंद कर देते हैं, बिना यह समझे कि ऐसा करने से उन्हें वित्तीय नुकसान भी हो सकता है। इसलिए अकाउंट बंद करने से पहले इन तीन बड़ी गलतियों से ज़रूर बचें :
1. ऑटो पेमेंट की डिटेल अपडेट किए बिना अकाउंट बंद न करें
अगर आपके पुराने अकाउंट से EMI, SIP, बीमा प्रीमियम और बिजली–पानी–मोबाइल बिल ऑटो-डेबिट होते हैं, तो अकाउंट बंद होने पर ये सभी भुगतान रुक जाएंगे।
इससे क्या होगा?
लेट फीस लग सकती है, EMI बाउंस हो सकती है, आपकी पॉलिसी तक बंद हो सकती है इसलिए अकाउंट बंद करने से पहले सभी ऑटो-डिबिट सुविधाओं को नए अकाउंट में अपडेट करना बेहद जरूरी है।
2. अकाउंट में कोई बकाया राशि (ड्यू) तो नहीं? पहले जांचें
बहुत बार लोग यह भूल जाते हैं कि उनके पुराने खातों में अलग-अलग चार्ज, सर्विस फीस, मिनिमम बैलेंस न रखने का जुर्माना जुड़ता रहता है। इससे अकाउंट का बैलेंस निगेटिव भी हो सकता है। अगर आप अकाउंट बंद करने जाएंगे और खाते में बकाया निकलेगा, तो बैंक पहले सभी बकाया भुगतान करने को कहेगा। इसलिए अकाउंट बंद करने से पहले बैलेंस और पेंडिंग चार्जेस ज़रूर चेक करें।
3. कार्ड फीस, SMS चार्ज और अन्य बकाया शुल्क पहले भरें
भले ही आप उस अकाउंट की
-
डेबिट कार्ड
-
चेकबुक
-
नेटबैंकिंग
बहुत समय से इस्तेमाल न कर रहे हों, लेकिन बैंक इन पर वार्षिक चार्ज (annual fees) लगाता रहता है। इसके अलावा
अकाउंट बंद करने से पहले इन सभी फीस का भुगतान कर देना जरूरी है ताकि आगे कोई परेशानी न हो।
अंत में क्या ध्यान रखें?
✔ अकाउंट बंद करने से पहले उसका पूरा स्टेटमेंट चेक करें
✔ ऑटो-डेबिट सुविधाएं नए अकाउंट में अपडेट करें
✔ सभी बकाया फीस और चार्जेस क्लियर करें
✔ जरूरत पड़े तो बैंक की कस्टमर केयर टीम से सलाह लें
ऐसा करने पर आपका बैंक अकाउंट बिना किसी आर्थिक नुकसान के आसानी से बंद हो जाएगा।