Edited By Rohini Oberoi,Updated: 02 Dec, 2025 02:53 PM

दिल्ली में हुए कार बम धमाके के बाद हाई अलर्ट पर चल रही राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। श्रीनाथजी थाना पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री से भरी एक पिकअप वैन को ज़ब्त किया है। अधिकारियों का मानना है कि पिकअप में इतना विस्फोटक भरा हुआ था कि अगर...
नेशनल डेस्क। दिल्ली में हुए कार बम धमाके के बाद हाई अलर्ट पर चल रही राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। श्रीनाथजी थाना पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री से भरी एक पिकअप वैन को ज़ब्त किया है। अधिकारियों का मानना है कि पिकअप में इतना विस्फोटक भरा हुआ था कि अगर इसमें ब्लास्ट हो जाता तो यह लगभग 10 किलोमीटर के लंबे-चौड़े इलाके को अपनी चपेट में ले सकता था और बड़ी तबाही मचा सकता था।
पुलिस ने पिकअप को किया ज़ब्त
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री आमेट क्षेत्र से नाथद्वारा की तरफ ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप को जब्त कर लिया। पिकअप में इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक देखकर पुलिस सन्न रह गई और उसने तत्काल आलाधिकारियों को सूचित किया। अधिकारियों की एक टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई और विस्फोटक की काउंटिंग और उसकी नेचर (प्रकृति) की जांच शुरू कर दी गई है।
उद्देश्य और लिंक की जांच
पुलिस अब इस बात की गंभीरता से जांच कर रही है कि:
-
विस्फोटक सामग्री कितनी खतरनाक है।
-
इसे कहां से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था।
-
इस सामग्री को किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था और इसके पीछे किसका हाथ है।
पुलिस पिकअप चालक से हुई पूछताछ में सामने आए नामों को ढूंढने और उनसे जुड़े अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है।
आतंकी कनेक्शन की आशंका
यह जब्ती इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियों ने चार संदिग्ध मौलवियों को पकड़ा था जिनमें से एक मौलवी ओसामा उमर का संबंध आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के साथ पाया गया था। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अतिरिक्त सतर्कता (Extra Alert) बरत रही थीं।
हालांकि यह भी उल्लेख करना ज़रूरी है कि राजस्थान के कई इलाकों में अवैध रूप से पत्थरों के खनन (Illegal Stone Mining) के लिए ब्लास्टिंग हेतु घातक विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाता है। यह विस्फोटक किस उद्देश्य के लिए ले जाया जा रहा था इसका खुलासा होना अभी बाकी है।