J-K: भारतीय सीमा पर जैश आतंकियों की घुसपैठ की साजिश नाकाम, इंडियन आर्मी के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी गाइड

Edited By Updated: 30 Jun, 2025 01:18 PM

jaish terrorists  plot to infiltrate indian border fails pakistani guide caught

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में रविवार, 29 जून 2025 को भारतीय सेना ने एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना ने इस ऑपरेशन में एक पाकिस्तानी गाइड को गिरफ्तार किया है, जो आतंकियों को भारत में घुसाने में मदद कर रहा था। भारतीय सेना को खुफिया...

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में रविवार, 29 जून 2025 को भारतीय सेना ने एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना ने इस ऑपरेशन में एक पाकिस्तानी गाइड को गिरफ्तार किया है, जो आतंकियों को भारत में घुसाने में मदद कर रहा था।

भारतीय सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी नियंत्रण रेखा (LoC) पार करके भारत में घुसपैठ की योजना बना रहे हैं। इसके बाद सेना ने BSF (सीमा सुरक्षा बल) के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया।

सेना के जवानों ने LOC पर 4-5 भारी हथियारों से लैस आतंकियों की गतिविधि को नोटिस किया, जो भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और आतंकियों के इरादों को नाकाम कर दिया।

पकड़ा गया आतंकियों का गाइड

इस ऑपरेशन के दौरान सेना ने एक पाकिस्तानी गाइड को पकड़ लिया, जो आतंकियों को रास्ता दिखा रहा था। पूछताछ में पता चला कि यह व्यक्ति पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) का रहने वाला है और पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के निर्देश पर काम कर रहा था।

गाइड ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी उसके साथ थे और वे भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री लेकर घुसपैठ कर रहे थे।

आतंकियों को लगी चोटें, सर्च ऑपरेशन में मिला सामान

सेना की कार्रवाई में चार आतंकी भागने की कोशिश में घायल हो गए। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन, पाकिस्तानी करेंसी और अन्य संवेदनशील सामान बरामद किया गया है। सेना ने बताया कि सतर्क सैनिकों की तेज़ और निर्णायक कार्रवाई से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया।

सेना की बड़ी कामयाबी

यह ऑपरेशन भारतीय सेना के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। समय रहते की गई कार्रवाई से एक बड़ा आतंकी हमला टल गया और आतंकियों के मंसूबों पर पानी फिर गया।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!