कांग्रेस छोड़ने को लेकर जिग्नेश मेवानी ने हार्दिक पटेल पर साधा निशाना, कही यह बात

Edited By Updated: 21 May, 2022 07:04 AM

jignesh mevani targeted hardik patel for leaving congress said this

गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल द्वारा कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक'''' टिप्पणी करने और ''''अपमानजनक'''' तरीके से पार्टी को छोड़ने को

अहमदाबादः गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल द्वारा कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक'' टिप्पणी करने और ''अपमानजनक'' तरीके से पार्टी को छोड़ने को लेकर उन पर निशाना साधा है। मेवानी ने कहा कि हार्दिक पटेल की सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक सीधी पहुंच थी। 

मेवानी 2017 में बनासकांठा जिले के वडगाम से कांग्रेस के समर्थन से जीतकर निर्दलीय विधायक बने थे। मेवानी ने अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। हालांकि, वह आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। 

मेवानी ने हार्दिक पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अगर आपको कांग्रेस से दिक्कत होती तो आप सम्मानजनक तरीके से पार्टी छोड़ सकते थे। लेकिन, आपने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भाषा को इस तरह चुना जैसे कि आपका इस्तीफा पत्र भाजपा कार्यालय से बनकर आया हो।” 

मेवानी ने कहा, ‘‘आपकी टिप्पणी अमर्यादित थी। चर्चा में ‘चिकन सैंडविच' लाने की क्या आवश्यकता थी, क्या यह चर्चा का विषय है?'' हार्दिक पटेल ने इस्तीफा देते समय अपने पत्र में कहा था कि कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने मोबाइल फोन में व्यस्त रहते थे और गुजरात में पार्टी के पदाधिकारी उनके लिए ‘चिकन सैंडविच' की व्यवस्था करने में अधिक रुचि रखते थे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!