Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Dec, 2025 03:22 PM

देशभर के बैंकों में लोगों का 78,000 करोड़ रुपये बिना किसी दावे के पड़े हैं-और अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से अपील की है कि वे तुरंत अपना पैसा क्लेम करें। सरकार की “आपका पैसा, आपका अधिकार” पहल के बाद हजारों लोगों को उनका भूला-बिसरा...
नेशनल डेस्क: देशभर के बैंकों में लोगों का 78,000 करोड़ रुपये बिना किसी दावे के पड़े हैं-और अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से अपील की है कि वे तुरंत अपना पैसा क्लेम करें। सरकार की “आपका पैसा, आपका अधिकार” पहल के बाद हजारों लोगों को उनका भूला-बिसरा पैसा वापस मिलना शुरू हो चुका है। अगर आपने भी कभी बैंक बदला है, पुराना खाता बंद हो गया है, कोई जमा भूल गए हैं या परिवार के किसी सदस्य के नाम पर खाता था जिसकी जानकारी नहीं मिल पाई—तो यह पैसा आपका हो सकता है। अब बस कुछ मिनटों में ऑनलाइन जांचकर आपका हक़ आपको मिल सकता है।अक्टूबर 2025 तक लगभग 2,000 करोड़ रुपये सही मालिकों को वापस दिए जा चुके हैं। यह राशि उन खातों, नीतियों और निवेशों में पड़ी थी जो वर्षों से बिना दावे के रह गए थे।
लोगों की जमा-पूंजी क्यों हो जाती है अनक्लेम्ड?
भारत में बड़ी संख्या में बैंक खाते, बीमा पॉलिसियां, शेयर, म्यूचुअल फंड और डिविडेंड ऐसे होते हैं जिन्हें लोग समय के साथ भूल जाते हैं। कई बार निवेशक की मौत के बाद परिवार को जानकारी नहीं मिलती, कुछ मामलों में लोग बैंक बदल लेते हैं या दस्तावेज़ खो जाते हैं। PM मोदी ने कहा- “यह सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि करोड़ों परिवारों की मेहनत की कमाई है। इसे वापस पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है।”
कितना पैसा अभी भी बिना दावे के पड़ा है? आंकड़े चौंकाने वाले हैं
78,000 करोड़ रुपये बैंक खातों में अनक्लेम्ड
14,000 करोड़ रुपये बीमा कंपनियों में बिना दावे के
3,000 करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड और सिक्योरिटीज़ में
9,000 करोड़ रुपये डिविडेंड और शेयरों से जुड़े
यह आंकड़े बताते हैं कि देश की एक बड़ी संपत्ति वर्षों से बिना उपयोग के पड़ी है।
सरकार ने कैसे लौटाया लोगों का पैसा?
नागरिकों की सुविधा के लिए चार बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाए गए:
RBI – UDGAM पोर्टल
अनक्लेम्ड बैंक डिपॉजिट खोजने के लिए
IRDAI – बीमा भरोसा पोर्टल
पुरानी बीमा पॉलिसियों की जानकारी के लिए
SEBI – MITRA पोर्टल
म्यूचुअल फंड और शेयरों से जुड़े रिफंड खोजने के लिए
MCA – IEPFA पोर्टल
पुराने शेयर, डिविडेंड और निवेश वापस पाने के लिए
इन पोर्टल्स पर केवल आधार, मोबाइल नंबर या PAN डालकर लोग कुछ ही मिनट में पता कर सकते हैं कि कहीं उनका पैसा छूट तो नहीं गया।
देशभर में लगाए गए 477 सहायता शिविर
दूरदराज के गांवों से लेकर शहरों तक, 477 फैसिलिटेशन कैंप लगाए गए हैं जहाँ विशेषज्ञ लोगों को—
-उनकी अनक्लेम्ड रकम खोजने
-सही कागज जुटाने और दावा दर्ज करवाने में मदद कर रहे हैं।
-इन्हीं प्रयासों से अब तक 2,000 करोड़ रुपये नागरिकों को लौटाए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की अपील
PM मोदी ने कहा— “यह केवल राशि लौटाने का अभियान नहीं बल्कि भारत को वित्तीय रूप से जागरूक और सक्षम बनाने का मिशन है। हर नागरिक अपने अधिकार का पैसा अवश्य प्राप्त करे।” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे स्वयं और अपने परिवार के नाम से किसी भी अनक्लेम्ड निवेश की जानकारी अवश्य जांचें।