जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के छिपे होने की आशंका, मुठभेड़ शुरू

Edited By Mehak,Updated: 20 Jul, 2025 05:25 PM

jk jaish e mohammed terrorists suspected to be hiding in kishtwar district

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पता चला है कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी इस इलाके में छिपे हुए हैं, जिनकी तलाश में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया...

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पता चला है कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी इस इलाके में छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ आतंकी घिरे हुए हैं और उन्हें चारों ओर से सुरक्षा बलों ने ब्लॉक कर लिया है।

एक दिन पहले हुई थी बड़ी कार्रवाई

इस मुठभेड़ से एक दिन पहले ही, यानी शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने आतंकवादी फंडिंग और भर्ती मॉड्यूल से जुड़े एक बेहद संवेदनशील मामले में बड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस ने श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम और गंदरबल जिलों से 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया। इन सभी पर पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी गतिविधियों के समन्वय, फंडिंग और उन्हें अंजाम देने का आरोप है।

जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

जांच में पता चला कि ये संदिग्ध एक खास एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे थे। इसी ऐप के जरिए आतंकी संगठन रिक्रूटमेंट, फंडिंग और हमलों की योजना बना रहे थे। पूरे नेटवर्क को पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलर अब्दुल्ला गाजी ऑपरेट कर रहा था, जो लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों से जुड़ा हुआ है। सुरक्षाबलों को शक है कि किश्तवाड़ में छिपे आतंकी भी इसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं। इसलिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और किसी भी आतंकी को भागने का मौका नहीं दिया जा रहा।


 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!