‘जम्मू-कश्मीर मिले पूर्ण राज्य का दर्जा’ कांग्रेस नेताओं ने PM मोदी को लिखा पत्र, उमर अब्दुल्ला ने किया स्वागत

Edited By Updated: 16 Jul, 2025 04:33 PM

congress urges pm modi for j k statehood omar abdullah welcomes move

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस महत्वपूर्ण कदम का जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गर्मजोशी...

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस महत्वपूर्ण कदम का जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गर्मजोशी से स्वागत किया है।

उमर अब्दुल्ला ने जताया आभार

 जम्मू में एक सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यह एक अच्छी बात है। हम इस दिन का इंतज़ार कर रहे थे कि कब विपक्ष की तरफ से संसद में और दिल्ली में हमारी आवाज़ बुलंद होगी।" उन्होंने कांग्रेस नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं मल्लिकार्जुन खरगे का और राहुल गांधी का शुक्रगुजार हूँ कि उन्होंने केंद्र के साथ जम्मू-कश्मीर के स्टेटहुड (पूर्ण राज्य का दर्जा) का मुद्दा उठाया।"

PunjabKesari

हम कोई ऐसी बात नहीं मांग रहे जिसका वादा ना किया गया हो

उमर अब्दुल्ला ने ज़ोर देकर कहा कि वे केंद्र से ऐसी कोई चीज़ नहीं मांग रहे हैं जिसका वादा उनसे न किया गया हो. उन्होंने याद दिलाया, "संसद में और संसद के बाहर, सुप्रीम कोर्ट में, सार्वजनिक कार्यक्रमों में बार-बार कहा जाता रहा है कि जम्मू-कश्मीर को सही समय पर राज्य का दर्जा दिया जाएगा।"

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी उल्लेख किया, जिसमें कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए। उमर ने सवाल उठाया, "हम कहते हैं कि जल्द से जल्द कब का हो चुका है, अब जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए।"

ये भी पढ़ें- Premanand Maharaj: तीर्थ यात्रा पर पीरियड्स आए तो क्या करें? प्रेमानंद महाराज ने दिया महिलाओं को समाधान

संसद में उठेगा पहलगाम का मामला

21 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस ने पहलगाम हमले के आतंकियों का अब तक पता न चलने का मुद्दा उठाने की बात कही है। इस बाबत उमर अब्दुल्ला ने बताया कि अभी कांग्रेस और दूसरी पार्टियों से संसद घेराव को लेकर कोई बात नहीं हुई है।

गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग उठा चुके हैं। साल 2019 में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो भागों - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख - में बांटकर दोनों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया था। तभी से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग लगातार उठ रही है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!