जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गश्त के दौरान लैंडमाइन विस्फोट, एक अग्निवीर हुआ शहीद दो अन्य सैनिक घायल

Edited By Updated: 25 Jul, 2025 07:59 PM

agniveer lalit kumar martyrdom poonch landmine blast

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार, 25 जुलाई को एलओसी के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में एक अग्निवीर जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए। शहीद अग्निवीर ललित कुमार उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले थे।

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार, 25 जुलाई को एलओसी के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में एक अग्निवीर जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए। शहीद अग्निवीर ललित कुमार उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले थे। अधिकारियों ने बताया कि कृष्णा घाटी क्षेत्र में गश्त के दौरान एक पुरानी बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ, जिसमें ललित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो जवान घायल हो गए।

पुरानी लैंडमाइन में हुआ धमाका

सेना ने इस घटना में आतंकवादी समूह टीआरएफ के शामिल होने की बात को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि यह विस्फोट पुंछ के एक अंदरूनी इलाके में पुरानी लैंडमाइन के कारण हुआ है। घायलों में से एक जेसीओ को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
 

#GOC #WhiteKnightCorps and all ranks pay solemn tribute to Agniveer Lalit Kumar, who made the supreme sacrifice, while on an area domination patrol in general area of #Krishna Ghati brigade on 25 July 2025, following a mine blast.
We stand with the bereaved family in this hour of… pic.twitter.com/kA0VSNl5Qp

— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) July 25, 2025

व्हाइट नाइट कोर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से 7 जाट रेजिमेंट के अग्निवीर ललित कुमार को श्रद्धांजलि दी। पोस्ट में कहा गया, "जीओसी व्हाइट नाइट कोर और सभी रैंक शहीद जवान को सलाम करते हैं, जिन्होंने कृष्णा घाटी ब्रिगेड के क्षेत्र में गश्त के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। हम इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।"

उपराज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी अग्निवीर ललित कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "मैं शहीद जवान को अपनी गहरी श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। इस दुख की घड़ी में पूरा राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!