Edited By Rohini Oberoi,Updated: 27 Jan, 2026 02:15 PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। यहां चकेरी इलाके में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर तो पहुंच गया लेकिन अचानक चाची की एंट्री ने सारा खेल बिगाड़ दिया। पकड़े जाने के डर से युवती ने प्रेमी को लोहे...
Viral Love Affair Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। यहां चकेरी इलाके में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर तो पहुंच गया लेकिन अचानक चाची की एंट्री ने सारा खेल बिगाड़ दिया। पकड़े जाने के डर से युवती ने प्रेमी को लोहे के एक बड़े बक्से में छिपाकर ताला लगा दिया। करीब 45 मिनट तक बक्से के अंदर बंद रहने के बाद युवक की जान पर बन आई जिसके बाद जो ड्रामा हुआ उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
घर में अकेले पाकर बुलाया था प्रेमी को
घटना चकेरी थाना क्षेत्र की है। युवती का भाई ट्रैक्टर लेकर काम पर गया था और मां फैक्ट्री गई हुई थी। घर खाली देख युवती ने अपने प्रेमी को मिलने बुला लिया। दोनों घर के अंदर बातचीत कर रहे थे तभी पड़ोस में रहने वाली चाची अचानक वहां पहुंच गईं। चाची ने अंदर से किसी अनजान युवक की आवाज सुनी और उन्हें शक हो गया।
यह भी पढ़ें: इश्क ले डूबा! रात के अंधेरे में Girlfriend के घर पहुंचा इनामी बदमाश प्रेमी, जैसे ही सुबह होते कमरे से निकला तो...
चाची का शक और पुलिस की एंट्री
चाची ने जब दरवाजा खटखटाया तो युवती घबरा गई। उसने आनन-फानन में प्रेमी को कमरे में रखे एक बड़े लोहे के संदूक (बक्से) में घुसा दिया और बाहर से ताला लगा दिया। चाची ने तुरंत युवती के भाई और मां को फोन किया और साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी। जब भाई और पुलिस मौके पर पहुंचे तो युवती ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला। जब दरवाजा खुला तो उसने घर में किसी के भी होने से साफ इनकार कर दिया।
45 मिनट बाद बक्से से आई कराहने की आवाज
पुलिस और परिजनों ने पूरा घर छान मारा लेकिन कोई नहीं मिला। इस बीच बक्से के अंदर बंद प्रेमी की हालत बिगड़ने लगी। ऑक्सीजन की कमी और गर्मी के कारण उसकी सांसें फूलने लगीं और वह छटपटाने लगा। अचानक बक्से के अंदर से किसी के कराहने की आवाज आई। चाची और भाई ने तुरंत बक्से की चाबी मांगी। काफी ना-नुकर के बाद जब बक्सा खोला गया तो अंदर से युवक पसीने से तर-बतर और हांफता हुआ बाहर निकला। वह सांस लेने के लिए बुरी तरह तड़प रहा था। उसे जिंदा देखकर हर कोई हैरान रह गया।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे "मौत को छूकर वापस आना" बता रहे हैं।