स्कूल के बहाने घर से निकलीं तीन बच्चियां, जम्मू की ट्रेन पकड़ निकलीं ‘एडवेंचर ट्रिप’ पर

Edited By Updated: 31 Oct, 2025 10:28 AM

kanpur uttar pradesh seventh grade students school

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे शहर को हैरान कर दिया। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली तीन छात्राएं अचानक स्कूल जाते वक्त लापता हो गईं - और कुछ घंटों तक ऐसा लगा मानो वे हवा में गायब हो गई हों। लेकिन जांच में सामने आई कहानी...

नेशनल डेस्क:  उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे शहर को हैरान कर दिया। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली तीन छात्राएं अचानक स्कूल जाते वक्त लापता हो गईं - और कुछ घंटों तक ऐसा लगा मानो वे हवा में गायब हो गई हों। लेकिन जांच में सामने आई कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी।

सुबह निकलीं स्कूल के लिए, लेकिन पहुंचीं कहीं और
किदवई नगर थाना क्षेत्र की ये तीनों बच्चियां रोज की तरह सुबह स्कूल के लिए घर से निकलीं। दोपहर तक जब वे वापस नहीं लौटीं तो परिवारों में घबराहट फैल गई। जब माता-पिता स्कूल पहुंचे तो पता चला कि बेटियां वहां पहुंची ही नहीं थीं। पुलिस को सूचना दी गई और तलाश का सिलसिला शुरू हुआ।

ऑटो में बैठते देखा गया, गुल्लक का पैसा भी साथ
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों छात्राएं सुबह एक ऑटो रिक्शा में बैठकर कहीं जाती दिखीं। इसी बीच जांच में पता चला कि वे गुल्लक में रखे कुछ पैसे लेकर घर से निकली थीं। स्कूल की सहेलियों ने पुलिस को बताया कि वे बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर घूमने और वैष्णो देवी जाने की बातें कर रही थीं। इस सुराग के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया।

मोबाइल की लोकेशन से खुला सुराग
जांच के दौरान सामने आया कि एक छात्रा अपने साथ मोबाइल फोन भी ले गई थी। जब पुलिस ने उस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, तो पता चला कि फोन लखनऊ में एक्टिव है। इसके बाद कानपुर पुलिस ने लखनऊ जीआरपी और आरपीएफ को अलर्ट किया और रेलवे स्टेशन, आलमबाग बस अड्डा और आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ।

लखनऊ से लौटती बस में मिलीं तीनों बच्चियां
देर रात पुलिस को सूचना मिली कि लखनऊ से कानपुर आ रही एक बस में तीन नाबालिग लड़कियां बैठी हैं। बस के कानपुर पहुंचते ही पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को सुरक्षित बरामद कर लिया।

वैष्णो देवी जाने निकली थीं “यात्रा” पर
पूछताछ में बच्चियों ने बताया कि वे बिना किसी को बताए वैष्णो देवी दर्शन के लिए निकली थीं। वे पहले लखनऊ पहुंचीं, लेकिन वहां से जम्मू जाने वाली ट्रेन छूट गई। इसके बाद उन्होंने आलमबाग से बस ली और कानपुर वापस लौट आईं।

पुलिस की तत्परता से बची बड़ी घटना
डीसीपी डी.एन. चौधरी ने बताया कि जैसे ही बच्चियों के गुम होने की सूचना मिली, पुलिस ने विशेष टीम गठित की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर लखनऊ पुलिस को भी सतर्क किया गया। तुरंत कार्रवाई के चलते तीनों को सुरक्षित वापस लाया गया और परिवारों के हवाले कर दिया गया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!