अब 9 महीने के बच्चे को भी पहनना होगा हेलमेट, इस राज्य की सरकार ने जारी किए निर्देश

Edited By Updated: 25 Nov, 2025 04:18 PM

karnataka government orders helmets for children up to 4 years of age

कर्नाटक हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को केंद्रीय मोटर वाहन नियमों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। इस आदेश के बाद अब कर्नाटक में टू-व्हीलर्स पर पीछे बैठने वाले बच्चे, जिनकी उम्र 9 महीने से 4 साल तक की होगी, को भी के हेलमेट पहनना जरुरी होगा।

नेशनल डेस्क: कर्नाटक हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को केंद्रीय मोटर वाहन नियमों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। इस आदेश के बाद अब कर्नाटक में टू-व्हीलर्स पर पीछे बैठने वाले बच्चे, जिनकी उम्र 9 महीने से 4 साल तक की होगी, को भी के हेलमेट पहनना जरुरी होगा। 

ये भी पढें- नीले ड्रम वाली मुस्कान ने इस भगवान के नाम पर रखा बेटी का नाम, साहिल के इस सवाल के बाद बढ़ा सस्पेंस

 

9 महीने से 4 साल के बच्चों के लिए हेलमेट ज़रूरी

हाई कोर्ट के निर्देश के बाद कर्नाटक यातायात पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई है और बिना सुरक्षा उपायों के बच्चों को दोपहिया वाहनों पर ले जा रहे अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बेंगलुरु के ट्रैफिक संयुक्त पुलिस आयुक्त, कार्तिक रेड्डी ने स्पष्ट किया कि अब 9 महीने से 4 साल तक के बच्चों के लिए हेलमेट पहनना ज़रूरी है। उन्होंने कहा, "हर जीवन कीमती है और दुर्घटनाएं कभी भी हो सकती हैं, इसलिए लापरवाही न करें।" सरकार आने वाले 6 महीनों में बच्चों के लिए हेलमेट संबंधी नियमों में संशोधन करने की तैयारी भी कर रही है। पुलिस ने बताया कि बच्चों के लिए हल्के और सुरक्षित हेलमेट बाज़ार में करीब ₹1,000 की कीमत में उपलब्ध हैं। ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि जागरूकता बढ़ाना ज़रूरी है, क्योंकि कई अभिभावक अभी भी बच्चों के लिए हेलमेट खरीदने में पीछे रह जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: 25,26,27,28 और 29 नवंबर तक इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

ट्रैफिक पुलिस ने शुरु की नई पहल 

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाने और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई नई पहलें शुरू की हैं। पुलिस ने 'एक दिन के लिए पुलिसकर्मी बनें' अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत नागरिकों को ट्रैफिक प्रबंधन का अनुभव लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को न सिर्फ ट्रैफिक प्रबंधन का अनुभव मिलेगा, बल्कि उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। इसके लिए BTP ASTraM ऐप पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!