Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Nov, 2025 12:39 PM

राजस्थान में प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। महानिदेशक प्रशिक्षण एवं ट्रैफिक, अनिल पालीवाल ने सभी सरकारी विभागों और उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं। अब दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट...
नेशनल डेस्क: राजस्थान में प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। महानिदेशक प्रशिक्षण एवं ट्रैफिक, अनिल पालीवाल ने सभी सरकारी विभागों और उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं। अब दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना और चौपहिया वाहन में सफर करते समय सीट बेल्ट बांधना हर कर्मचारी के लिए अनिवार्य होगा।
सरकारी कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर नियमों का पालन मॉनीटर किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अधिकारी और कर्मचारी मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का पूरी तरह पालन करें। जो कर्मचारी नियमों का पालन करेंगे, उनके लिए पुरस्कार और मान्यता की व्यवस्था भी की गई है।
महानिदेशक ने स्पष्ट किया कि सरकारी कर्मचारियों को खुद उदाहरण पेश करना होगा, जिससे आम नागरिकों में भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े। उनका मानना है कि प्रशासन द्वारा यह पहल दुर्घटनाओं को कम करने और सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने में मदद करेगी।