Edited By Pardeep,Updated: 02 Dec, 2021 12:16 AM

केरल में कोच्चि से 16 समुद्री मील दूर समुद्र में एक जहाज में आग लग गई लेकिन उसमें सवार 322 यात्री और चालक दल के सदस्य
लक्षद्वीप/कोच्चिः केरल में कोच्चि से 16 समुद्री मील दूर समुद्र में एक जहाज में आग लग गई लेकिन उसमें सवार 322 यात्री और चालक दल के सदस्य बाल-बाल बच गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब लक्षद्वीप डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एलडीसीएल) द्वारा संचालित पोत एमवी कवरट्टि कोच्चि से कवरट्टि पहुंचने के बाद एंड्रोथ और कल्पेनी द्वीप की ओर जा रहा था। इसी दौरान जहाज के इंजन कक्ष में आग लग गई।
चालक दल ने तत्परतापूर्वक आग पर काबू पाया गया। विमान में सवार सभी 322 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। बाद में एक अन्य जहाज एमवी कोरल फंसे हुए जहाज को लाने के भेजा गया। यात्रियों को अन्य नावों में भी ले जाया गया।