'He-Man' Favorite Liquor: शराब पीने के बेहद शौकीन थे बॉलीवुड के ही-मैन, जानें कौन सा ब्रांड था धर्मेंद्र का ऑल-टाइम फेवरेट?

Edited By Updated: 25 Nov, 2025 04:28 PM

know which brand of scotch whisky was he man s favourite

बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 89 वर्ष की आयु में उन्होंने सोमवार (24 नवंबर) को मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट में किया गया जहां उनके बेटे सनी देओल...

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 89 वर्ष की आयु में उन्होंने सोमवार (24 नवंबर) को मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट में किया गया जहां उनके बेटे सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी। फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाले धर्मेन्द्र निजी जीवन में शराब पीने के बेहद शौकीन थे। उनकी इस आदत के कई दिलचस्प किस्से बॉलीवुड गलियारों में मशहूर हैं।

PunjabKesari

 

शोले की शूटिंग और 12 बोतल शराब का किस्सा

जानकारों और स्वयं धर्मेन्द्र के बयानों के अनुसार उन्हें शराब पीने की लत लग गई थी। एक बार उन्होंने खुद यह हैरान कर देने वाला किस्सा बयां किया था। धर्मेन्द्र ने बताया था कि जब वह अपनी आइकॉनिक फिल्म शोले की शूटिंग कर रहे थे तब उन्होंने एक ही दिन में 12 बोतल शराब पी ली थी। उस दौर में वह कैमरामैन के पीछे बैठकर चोरी-छिपे शराब पीते थे ताकि किसी को पता न चले।

PunjabKesari

शराब कंपनी ने बनाया था ब्रांड एंबेसडर

धर्मेन्द्र की इस आदत और लोकप्रियता को देखते हुए एक नामी कंपनी ने उन्हें अपने ब्रांड का चेहरा बना लिया था जिसने कंपनी को खूब फायदा पहुंचाया। साल 1993 के दौरान दुनिया की बड़ी लिकर कंपनियों में से एक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) ने अपने इंडियन व्हिस्की ब्रांड बैगपाइपर (Bagpiper) के लिए धर्मेन्द्र को ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इस विज्ञापन की टैगलाइन "खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगे तीन यार... आप, मैं और बैगपाइपर" बहुत ज्यादा मशहूर हुई थी।

PunjabKesari

धर्मेन्द्र की पसंदीदा शराब 

धर्मेन्द्र भले ही बैगपाइपर के ब्रांड एंबेसडर रहे हों लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह उनकी पसंदीदा शराब नहीं थी। रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेन्द्र को स्कॉच व्हिस्की (Scotch Whisky) सबसे ज्यादा पसंद थी। वह अक्सर ब्लैक डॉग (Black Dog), टीचर्स (Teacher's) या जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल (Johnnie Walker Black Label) जैसे प्रीमियम स्कॉच ब्रांड्स का सेवन करना ज्यादा पसंद करते थे। 

PunjabKesari

इनमें भी वह जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल को विशेष रूप से पसंद करते थे और उसे प्यार से ब्लैकी कहकर बुलाया करते थे। यह बात सही है कि धर्मेन्द्र ने कभी सार्वजनिक रूप से खुलकर किसी एक ब्रांड को अपनी सबसे पसंदीदा शराब नहीं बताया था लेकिन उनका स्कॉच व्हिस्की के प्रति लगाव जगजाहिर था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!